ग्वलियर में कांग्रेस विधायक साहब सिंह गुर्जर पर महिलाओं द्वारा लगाए गए मारपीट करने के गंभीर आरोपों के बाद पुलिस ने एमएलए खिलाफ केस दर्ज कर लिया. मारपीट की शिकार हुई महिलाओं ने सोमवार को एसपी ऑफिस पहुंचकर अफसरों से इसकी शिकायत की थी. उन्होंने कांग्रेस विधायक के खिलाफ कार्रवाई के लिए SP को शिकायती आवेदन दिया था. पुलिस ने मामले की जांच कर देर रात एफआईआर दर्ज कर ली. हालांकि इस बीच विधायक का कहना है कि ये सभी आरोप गलत हैं और महिलाओं ने उनके पीएसओ की पिस्टल छीनने की कोशिश की.
MLA पर महिलाओं के साथ मारपीट करने का आरोप
ग्वालियर जिले की ग्रामीण विधानसभा की मऊ पहाड़ी इलाके में बिजली समस्या को लेकर कुछ महिलाएं सोमवार कांग्रेस विधायक साहब सिंह गुर्जर के घर अलकापुरी पहुंची हुई थी. इस दौरान विधायक सिंह गुर्जर ने महिलाओं को गालियां देते हुए मुन्नी देवी नामक बुजुर्ग के बाल पकड़कर जमीन पर पटक दिया और उसके साथ मारपीट की.
एसपी ऑफिस पहुंचकर महिलाओं ने विधायक पर मारपीट का गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि विधायक ने विधानसभा चुनाव में उनसे गांव में बिजली की DP लगवाने का वादा किया था. चुनाव के कई महीने बीत जाने के बावजूद जब डीपी नहीं लगी तो वो लोग इस वादे को याद दिलाने विधायक के पास पहुंचे थे.
बाल पकड़ कर महिला को जमीन पर पटका
महिलाओं का कहना है कि जैसे ही उन्होंने डीपी की बात कही तो गुस्से में विधायक साहब सिंह गुर्जर ने गालियां देते हुए मुन्नी देवी नामक बुजुर्ग के बाल पकड़कर उनको जमीन पर पटक दिया और उनके साथ मारपीट की. मारपीट की शिकार हुई महिलाओं ने एसपी कार्यालय पहुंचकर विधायक के खिलाफ कार्रवाई करने का शिकायती आवेदन दिया. साथ ही महिलाओं ने न्याय के लिए CM डॉ मोहन यादव से गुहार लगाई है. बता दें कि महिलाओं ने विधायक पर गंदी गालियां देने का भी आरोप लगाया है.
विधायक के खिलाफ एफआईआर दर्ज
SP की गैर मौजूदगी में पीड़ित महिलाओं की शिकायत सुनने के बाद ASP क्राइम ब्रांच सियाज के एम ने महिलाओं को विश्वविद्यालय थाने पहुंचाया. देर रात पुलिस ने विधायक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी. हालांकि इस बीच विधायक साहब सिंह गुर्जर ने पूरी घटना को गलत बताया.
महिलाओं के आरोप को विधायक ने बताया गलत
कांग्रेस विधायक साहब सिंह गुर्जर का कहना है कि महिलाएं उनके पास आईं थीं. मैंने उनके सामने ही एई को फोन करके बात की थी. उन्होंने कहा था कि वो प्रस्ताव बनाकर भेजते हैं, लेकिन महिलाएं आज ही ट्रांसफार्मर लगवाने की बात कहते हुए चिल्लाने लगीं. बाद में उन्होंने उनके पर्सनल सिक्युरिटी ऑफिसर की पिस्टल छीनने का प्रयास किया. फिर भी उन्हें समझा बुझाकर रवाना कर दिया. महिलाएं थी इस वजह से घटना की शिकायत नहीं की, लेकिन जब उनके एसपी ऑफिस पहुंचने की सूचना मिली तो मैंने पीएसओ को थाने भेजा और लिखित शिकायत की.