
MP Congress District Presidents List: कांग्रेस मध्यप्रदेश में बड़ा कमाल करने की तैयारी मे नजर आ रही है. कांग्रेस ने 71 जिलाध्यक्षों की सूचि जारी कर दी है. पार्टी ने दिग्विजय सिंह के बेटे जयवर्धन सिंह और भतीजे प्रियव्रत सिंह समेत तमाम दिग्गजों को जिलाध्यक्ष बनाकर सबको हैरत में डाल दिया है. ना सिर्फ जयवर्धन सिंह, प्रियव्रत सिंह बल्कि सेंट्रल इलेक्शन कमेटी के मेंबर ओमकार सिंह मरकाम और 6 मौजूदा विधायकों को भी जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी देकर पार्टी के भीतर और बाहर वालों को चौंका दिया है.
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आदरणीय मल्लिकार्जुन खड़गे जी के मार्गदर्शन एवं नेता प्रतिपक्ष, जननायक श्री राहुल गांधी जी की मंशानुरूप मध्यप्रदेश में संगठन सृजन अभियान के तहत जिला अध्यक्षों के निर्वाचन की प्रक्रिया संपन्न हुई।
— MP Congress (@INCMP) August 16, 2025
यह सम्पूर्ण प्रक्रिया गहन विचार-विमर्श,… pic.twitter.com/U6y2kXUB2L
ऐसा है गणित
कांग्रेस ने आखिरकार जिलाध्यक्षों के नाम का ऐलान कर दिया है. तकरीबन 2 महीने चली एक्सरसाइज़ के बाद एआईसीसी ने 71 जिलाध्यक्ष घोषित कर दिए हैं, जिनमें वो नाम भी हैं जो कभी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के दावेदार थे यानी कांग्रेस के बड़े चेहरे. फिलहाल कांग्रेस ने 71 जिलाध्यक्षों की लिस्ट में 4 महिलाओं, 2 अल्पसंख्यक नेताओं, 6 मौजूदा विधायकों, 10 पूर्व विधायकों बतौर जिलाध्यक्ष काम करने का मौका दिया है.
पूर्व विधायकों में मुकेश पटेल,अलीराजपुर. इंदौर ग्रामीण के लिए विपिन वानखेड़े, नरसिंहपुर से सुनीता पटेल, प्रियव्रत सिंह राजगढ़ से, रतलाम ग्रामीण से हर्ष विजय गहलोत औऱ अलीराजपुर से मुकेश पटेल को जिलाध्यक्ष बनाया है.
वहीं कांग्रेस ने 71 जिलाध्यक्षों में से भोपाल, इंदौर, जबलपुर, विदिशा, मुरैना ग्रामीण, टीकमगढ़, छिंदवाड़ा, सीहोर, विदिशा, झाबुआ, शाजापुर, मैहर, सीधी, अशोकनगर समेत 18 जिलाध्यक्षों को रिपीट किया है.
मध्यप्रदेश के सभी जिलाध्यक्षों को,
— Jitendra (Jitu) Patwari (@jitupatwari) August 16, 2025
मेरी तरफ से ढेर सारी बधाई/शुभकामनाएं!
कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व के मार्गदर्शन में पूर्ण हुआ #संगठन_सृजन_अभियान मंथन/चिंतन की प्रक्रियाओं को पार करते हुए अब संगठन की जिम्मेदारियों तक आ पहुंचा है!
आगे की यात्रा भी निर्णायक है! हमें जनहित के जुटे… pic.twitter.com/ldiF1GfoNL
जातीय संतुलन बनाने की भी कोशिश
कांग्रेस ने संगठन सृजन अभियान के जरिए जातीय संतुलन बनाने की भी कोशिश की है.
वहीं जीतू पटवारी की नयी टीम में तकरीबन 95 फीसदी जिलाध्यक्ष 50 बरस के आस पास के हैं. फिलहाल बीजेपी कांग्रेस के संगठन सृजन अभियान पर चुटकी ले रही है.
कांग्रेस ने अपने तेवर साफ कर दिए हैं कि इस बार पार्टी सत्ता परिवर्तन करके ही दम लेगी लेकिन सवाल तो ये भी खड़ा हो रहा है कि जीतू पटवारी के बराबर राजनैतिक कद और अनुभव रखने वाले जयवर्धन सिंह, प्रियव्रत सिंह, ओमकार सिंह मरकाम सरीखे दिग्गज पटवारी की लीडरशिप में काम कर पाएंगे भी या नहीं.
यह भी पढ़ें : कांग्रेस ने मध्य प्रदेश में 71 शहर और ग्रामीण जिला अध्यक्षों का किया ऐलान, जानें- किसको, कहां की मिली कमान
यह भी पढ़ें : Gwalior Airport: ग्वालियर एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा टला, Air India के प्लेन में खराबी, यहां से आ रही थी फ्लाइट
यह भी पढ़ें : MP Bhulekh Portal: मध्यप्रदेश भूलेख पोर्टल जीआईएस 2.0 लॉन्च; जानिए नये वर्जन मिलेगी क्या सुविधाएं
यह भी पढ़ें : Viral Reels: रील के चक्कर में आ गई आफत! युवती ने सोशल मीडिया में पोस्ट किया ऐसा वीडियो, पुलिस हुई परेशान