विज्ञापन

MP Congress Jila Adhyaksh: विधायक, महिला... ST-SC-OBC; कांग्रेस ने 71 जिला अध्यक्षों में ऐसे साधा सियासी गणित

MP Congress District Presidents List: कांग्रेस ने आखिरकार जिलाध्यक्षों के नाम का ऐलान कर दिया है. तकरीबन 2 महीने चली एक्सरसाइज़ के बाद एआईसीसी ने 71 जिलाध्यक्ष घोषित कर दिए हैं, जिनमें वो नाम भी हैं जो कभी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के दावेदार थे यानी कांग्रेस के बड़े चेहरे.

MP Congress Jila Adhyaksh: विधायक, महिला... ST-SC-OBC; कांग्रेस ने 71 जिला अध्यक्षों में ऐसे साधा सियासी गणित
MP Congress Jila Adhyaksh: विधायक, महिला... ST-SC-OBC; कांग्रेस ने जिला अध्यक्षों में ऐसे साधा सियासी गणित

MP Congress District Presidents List: कांग्रेस मध्यप्रदेश में बड़ा कमाल करने की तैयारी मे नजर आ रही है. कांग्रेस ने 71 जिलाध्यक्षों की सूचि जारी कर दी है. पार्टी ने दिग्विजय सिंह के बेटे जयवर्धन सिंह और भतीजे प्रियव्रत सिंह समेत तमाम दिग्गजों को जिलाध्यक्ष बनाकर सबको हैरत में डाल दिया है. ना सिर्फ जयवर्धन सिंह, प्रियव्रत सिंह बल्कि सेंट्रल इलेक्शन कमेटी के मेंबर ओमकार सिंह मरकाम और 6 मौजूदा विधायकों को भी जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी देकर पार्टी के भीतर और बाहर वालों को चौंका दिया है.

ऐसा है गणित

कांग्रेस ने आखिरकार जिलाध्यक्षों के नाम का ऐलान कर दिया है. तकरीबन 2 महीने चली एक्सरसाइज़ के बाद एआईसीसी ने 71 जिलाध्यक्ष घोषित कर दिए हैं, जिनमें वो नाम भी हैं जो कभी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के दावेदार थे यानी कांग्रेस के बड़े चेहरे. फिलहाल कांग्रेस ने 71 जिलाध्यक्षों की लिस्ट में 4 महिलाओं, 2 अल्पसंख्यक नेताओं, 6 मौजूदा विधायकों, 10 पूर्व विधायकों बतौर जिलाध्यक्ष काम करने का मौका दिया है.

दरअसल कांग्रेस ने 6 विधायकों को जिलाध्यक्ष बनाया है. उनमें सिलवानी से विधायक देवेंद्र पटेल को रायसेन,ओमकार सिंह मरकाम को डिंडौरी, सिद्धार्थ कुशावाहा को सतना ग्रामीण, राघौगढ़ विधायक जयवर्धन सिंह को गुना, तराना विधायक महेश परमार को उज्जैन ग्रामीण और बैहर विधायक संजय उईके को बालाघाट की जिम्मेदारी दी है.

पूर्व विधायकों में मुकेश पटेल,अलीराजपुर. इंदौर ग्रामीण के लिए विपिन वानखेड़े, नरसिंहपुर से सुनीता पटेल, प्रियव्रत सिंह राजगढ़ से, रतलाम ग्रामीण से हर्ष विजय गहलोत औऱ अलीराजपुर से मुकेश पटेल को जिलाध्यक्ष बनाया है.

कांग्रेस ने दो अल्पसंख्यक नेताओं को भी जिलाध्यक्ष बनाया है. सतना शहर से आरिफ इकबाल सिद्दिकी और पन्ना से अनीस खान को जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी है.

वहीं कांग्रेस ने 71 जिलाध्यक्षों में से भोपाल, इंदौर, जबलपुर, विदिशा, मुरैना ग्रामीण, टीकमगढ़, छिंदवाड़ा, सीहोर, विदिशा, झाबुआ, शाजापुर, मैहर, सीधी, अशोकनगर समेत 18 जिलाध्यक्षों को रिपीट किया है.

जातीय संतुलन बनाने की भी कोशिश

कांग्रेस ने संगठन सृजन अभियान के जरिए जातीय संतुलन बनाने की भी कोशिश की है.

कांग्रेस ने 71 जिलाध्यक्षों में से 28 सवर्ण नेताओं को जिम्मेदारी दी है. जबकि 23 ओबीसी, 8 एससी, 9 एसटी और एक जैन समाज के नेता को मिलाकर 3 माइनॉरिटी वर्ग के नेताओं को कांग्रेस ने जिलाध्यक्ष बनाया है.

वहीं जीतू पटवारी की नयी टीम में तकरीबन 95 फीसदी जिलाध्यक्ष 50 बरस के आस पास के हैं. फिलहाल बीजेपी कांग्रेस के संगठन सृजन अभियान पर चुटकी ले रही है.

कांग्रेस ने अपने तेवर साफ कर दिए हैं कि इस बार पार्टी सत्ता परिवर्तन करके ही दम लेगी लेकिन सवाल तो ये भी खड़ा हो रहा है कि जीतू पटवारी के बराबर राजनैतिक कद और अनुभव रखने वाले जयवर्धन सिंह, प्रियव्रत सिंह, ओमकार सिंह मरकाम सरीखे दिग्गज पटवारी की लीडरशिप में काम कर पाएंगे भी या नहीं.

यह भी पढ़ें : कांग्रेस ने मध्य प्रदेश में 71 शहर और ग्रामीण जिला अध्यक्षों का किया ऐलान, जानें- किसको, कहां की मिली कमान

यह भी पढ़ें : Gwalior Airport: ग्वालियर एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा टला, Air India के प्लेन में खराबी, यहां से आ रही थी फ्लाइट

यह भी पढ़ें : MP Bhulekh Portal: मध्यप्रदेश भूलेख पोर्टल जीआईएस 2.0 लॉन्च; जानिए नये वर्जन मिलेगी क्या सुविधाएं

यह भी पढ़ें : Viral Reels: रील के चक्कर में आ गई आफत! युवती ने सोशल मीडिया में पोस्ट किया ऐसा वीडियो, पुलिस हुई परेशान

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close