विज्ञापन
Story ProgressBack

'इंदौर की संसद' का नाम सुमित्रा महाजन की जगह अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर रखे जाने को लेकर भड़की कांग्रेस

आईएमसी के परिषद सम्मेलन में महाजन को खास तौर पर आमंत्रित किया गया था. उन्हें आईएमसी के सभापति मुन्नालाल यादव की आसंदी के पास महापौर पुष्यमित्र भार्गव के साथ बैठाया गया था. महाजन ने सदन में कांग्रेस पार्षदों के हंगामे के मद्देनजर कहा,‘‘मुझे जीवन में बहुत सम्मान मिला है और इसे कोई ठेस नहीं पहुंचा सकता.''

Read Time: 3 min
'इंदौर की संसद' का नाम सुमित्रा महाजन की जगह अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर रखे जाने को लेकर भड़की कांग्रेस
अधिकारियों ने बताया कि सूबे के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दो फरवरी को आईएमसी के परिषद सभागृह का लोकार्पण किया था

Madhya Pradesh News: इंदौर नगर निगम (आईएमसी) के एक सभागृह का नाम पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन के नाम की बजाय पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी के नाम पर रखे जाने को लेकर कांग्रेस ने शहरी निकाय के सम्मेलन में गुरुवार को हंगामा किया. कांग्रेस पार्षदों ने आरोप लगाया कि शहरी निकाय में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सभागृह के नामकरण के मूल प्रस्ताव में बदलाव करके महिलाओं का अपमान किया है.

अधिकारियों ने बताया कि सूबे के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दो फरवरी को आईएमसी के परिषद सभागृह का लोकार्पण किया था. दिल्ली की लोकसभा की तर्ज पर बनाए गए इस सभागृह को ‘‘अटलबिहारी वाजपेयी सदन'' का नाम दिया गया है जिसे स्थानीय लोग 'इंदौर की संसद' भी कहते हैं.

कांग्रेस के अन्य विपक्षी पार्षदों ने किया हंगामा

इस सभागृह में आईएमसी के पहले परिषद सम्मेलन में प्रतिपक्ष के नेता चिंटू चौकसे और कांग्रेस के अन्य विपक्षी पार्षदों ने यह कहकर हंगामा किया कि शहरी निकाय ने सभागृह का नाम महाजन के नाम पर रखे जाने का प्रस्ताव पारित किया था, लेकिन ऐन मौके पर इसका नाम वाजपेयी के नाम पर रख दिया गया. इनमें से कुछ पार्षदों ने तख्तियां भी लहराईं जिन पर लिखा था-‘'महिलाओं के साथ अपमानजनक व्यवहार नहीं चलेगा.''

आईएमसी के परिषद सम्मेलन में महाजन को खास तौर पर आमंत्रित किया गया था. उन्हें आईएमसी के सभापति मुन्नालाल यादव की आसंदी के पास महापौर पुष्यमित्र भार्गव के साथ बैठाया गया था. महाजन ने सदन में कांग्रेस पार्षदों के हंगामे के मद्देनजर कहा,‘‘मुझे जीवन में बहुत सम्मान मिला है और इसे कोई ठेस नहीं पहुंचा सकता.''

ये भी पढ़ें छत्तीसगढ़ के सांसद मोहन मंडावी ने सदन में दर्ज करायी 100% उपस्थिति, सभापति ने कहा छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया

राज्य मंत्री रहीं महाजन ने पूर्व प्रधानमंत्री की तारीफ की

भाजपा की 80 वर्षीय नेता ने दावा किया कि खुद उन्होंने महापौर भार्गव को सुझाव दिया था कि आईएमसी के सभागृह का नाम वाजपेयी के नाम पर रखा जाए. वाजपेयी की अगुवाई वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार में 1999 से 2004 तक राज्य मंत्री रहीं महाजन ने पूर्व प्रधानमंत्री की वक्तृत्व कला की तारीफ करते हुए कहा,‘‘वाजपेयी और मेरी तुलना ही नहीं हो सकती.'' उन्होंने यह भी कहा कि वह अपने जीते जी अपने नाम पर किसी भी भवन के नामकरण के पक्ष में नहीं हैं।

ये भी पढ़ें मंडला कान्हा टाइगर रिजर्व से एक बाघ को मुकुंदपुर सतना रवाना किया, जनवरी 2023 को लाया गया था यहां...

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close