Madhya Pradesh Today News: मध्य प्रदेश के शिवपुरी से एक सुसाइड करने का अजीबोगरीब मामला सामने आया है. बताया गया कि एक कॉलेज की छात्र जो महज 22 साल की थी और उसकी आंखों की रोशनी पिछले कुछ दिनों से कम हो गई थी. उसे चश्मा लगने वाला था. चश्मा लगाना उसे मंजूर नहीं था. इसी वजह से वह लगातार डिप्रेशन में चल रही थी. परिवार के मुताबिक इसी वजह से कॉलेज छात्रा ने रविवार को उसने अपनी जिंदगी खत्म करके परिवार को मातम के लिए छोड़ दिया. पुलिस ने छात्रा सुसाइड मामले का मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी.
इलाज किया जा सकता था
डिप्रेशन में इंसान कब अपना ही दुश्मन बन बैठे कहा नहीं जा सकता, लेकिन डिप्रेशन के भी अपने तौर पर अलग-अलग मामले सामने आते हैं. शिवपुरी के दिनारा थाना क्षेत्र से एक मामला सामने आया है जिसमें एक कॉलेज की छात्रा की आंखों की रोशनी कम हो रही थी. इलाज किया जा सकता था और चश्मे से पढ़ने लिखने की समस्या भी खत्म हो सकती थी.
ये भी पढ़ें- जोरदार बारिश में बहे अफसर की अब मिली लाश, SECL खदान में जलभराव के हालात देखने पहुंचे थे अधिकारी
छात्रा को चश्मा लगाना मंजूर नहीं था
इसी वजह से वह डिप्रेशन में चली गई और उसने आत्महत्या जैसा कदम उठा डाला. छात्रा के परिवार जनों का कहना है कि उसकी आंखों की रोशनी पिछले कुछ दिनों से कम हो रही थी. इसी वजह से वह परेशान रहने लगी थी. परिवार वालों ने उसे बहुत समझाया कि चश्मा लगाने के बाद सब ठीक हो जाएगा. छात्रा ने अपने ही घर के कमरे में फांसी के फंदे से लटककर जान दे दी. आत्महत्या का यह मामला शिवपुरी जिले के दिनारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले अगली गांव का बताया गया.
ये भी पढ़ें- यहां सावन के चार दिनों में हुई 100 MM बारिश, ऐसे में धान की फसल का रकबा घटाना सही या गलत?