विज्ञापन

कलेक्टर ने लौटाया 1000 क्विंटल अनाज, फफूंद और घटिया अनाज को राशन में बांटने की थी तैयारी

टीकमगढ़ जिले में गरीबों के लिए भेजा गया लगभग 1,000 क्विंटल अनाज कलेक्टर विवेक श्रोती के निर्देश पर वापस भेज दिया गया है. यह अनाज घटिया और अमानक स्तर का था, जिसमें फफूंद भी लगी हुई थी.

कलेक्टर ने लौटाया 1000 क्विंटल अनाज, फफूंद और घटिया अनाज को राशन में बांटने की थी तैयारी

Madhya Pradesh Hindi News: टीकमगढ (Tikamgarh) जिले में गरीबों को वितरित होने आया लगभग 1,000 क्विंटल  अनाज कलेक्टर ने वापस भिजवा दिया. सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत गरीबों को अनाज मुफ्त दिया जाता है. यह अनाज काफी घटिया और अमानक स्तर का था और उंसमे फफूंद भी लगी हुई थी. इस बारे में जब कलेक्टर को पता चला तो उन्होंने अनाज को गोदाम में ही रखवा दिया. इसके बाद जांच के आदेश दे दिए. यह अनाज जतारा विधानसभा के तमाम वितरण केंद्रों पर भेजा जाना था, जिस पर कलेक्टर ने रोक लगा दी.

जिले में उचित मूल्य की दुकानों पर सार्वजनिक बितरण प्रणाली के तहत राशन कार्ड के जरिए शासन की तरफ से फ्री में अनाज वितरित किया जाता है. मगर टीकमगढ़ जिले में गरीबों को बंटने आया राशन अंकुरित और फफूंद युक्त होने पर कलेक्टर ने उसे वितरण केंद्रों पर जाने से रोका और जांच के निर्देश दे दिए.

बदले में अच्छा अनाज मांगा

टीकमगढ़ एसडीएम लोकेंद्र सरल इसकी जांच कर रहे हैं. बताया गया कि यह अनाज नर्वदापुरम से टीकमगढ भेजा गया था. वहीं, टीकमगढ़ कलेक्टर विवेक श्रोती का कहना रहा यह अनाज नागरिक आपूर्ति निगम के माध्यम से आया था, जिसे हमने लेने से इनकार दिया और इसको बदलकर बेहतर अनाज देने की मांग की गई. आज जो अनाज खराब भेजा गया उसमें एजेंसी ऐर ट्रांसपोर्टर को नोटिस जारी किए गए हैं.

ये भी पढ़ें- सीहोर में दो युवकों को बिजली के खंबे से बांधकर पीटा, पिटने वाले बोले- हम तो बहरूपिए हैं

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close