शीतलहर का सितम! किसानों को करना पड़ रहा संघर्ष, डॉक्टरों ने बताई ठंड से जूझने की अपनी कहानी

Coldwave in MP: विदिशा समेत प्रदेश के कई जिलों में शीतलहर ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. किसानों को इससे खास परेशानी हो रही हैं, जहां उनकी फसलों के खरीद-बेच पर प्रभाव पड़ रहा है. दूसरी तरफ, रात में तैनात डॉक्टरों ने अपनी परेशानी बताई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
MP Weather Today: लोगों को शीतलहर में हो रही परेशानी

MP News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में ठंड अपने चरम पर है. शीतलहर (Coldwave) के कारण लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. अगर बात करें विदिशा जिले की, तो यहां इन दिनों किसान (Farmers in problem) परेशान हो रहे हैं. शीतलहर ने जनजीवन को प्रभावित कर दिया है. लेकिन इस सर्दी में भी अन्नदाता अपने फसलों की रक्षा और बिक्री के लिए संघर्ष कर रहा है. दूसरी तरफ, अशोकनगर में डॉक्टरों (Ashoknagar Doctors) का कहना है कि कड़ाके की ठंड में रात में काम करना जंग जीतने जैसा है.

डॉक्टरों को रात में रहना पड़ता है तैनात

किसानों के सामने चुनौतियां

विदिशा के कई इलाकों में किसान अपनी फसलों को ठंड से बचाने के लिए रात-दिन मेहनत कर रहे हैं. टमाटर, प्याज, गेंहू और चने जैसी फसलें शीतलहर से बुरी तरह प्रभावित हो रही हैं. रात के समय ठंड के कारण फसलों पर ओस जम जाती है, जिससे उनकी गुणवत्ता पर असर पड़ता है. किसान मंडियों में अपनी फसलें लेकर जा रहे हैं, लेकिन ठंड के कारण बाजार में खरीदारों की संख्या कम हो गई है. 

ये भी पढ़ें :- MP IT Raid: तीन मगरमच्छ, करोड़ों रुपये नकद और गोल्ड... जानें, पूर्व बीजेपी विधायक के घर रेड में क्या-क्या मिला?

कड़कड़ाती ठंड में रात में तैनात स्वास्थ्य कर्मी

अशोकनगर में भी ठंड अपना रंग दिखा रही है. सर्दी अपने सबाब पर है और रात का तापमान 7 डिग्री तक पहुंच रहा है. ऐसे में अशोकनगर जिले में रात में काम कर रहे स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों का कहना है कि हमने पेशा ही ऐसा चुना है, जिसमें हमेशा चुनौती है. सर्दी के मौसम में रात के वक्त परेशानियां और चुनौतियां तो बहुत है, लेकिन इन सबके बीच रात को आने वाले मरीजों का दर्द बांटने व उनको स्वस्थ होने में अपने आप में प्राउड फील होता है.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- दुर्ग के स्कूल में इकलौती टीचर के भरोसे 98 बच्चे, अब NGO ने बढ़ाया मदद का हाथ

Topics mentioned in this article