विज्ञापन

MP IT Raid: तीन मगरमच्छ, करोड़ों रुपये नकद और गोल्ड... जानें, पूर्व बीजेपी विधायक के घर रेड में क्या-क्या मिला?

MP IT Raid: पूर्व बीजेपी विधायक के घर में स्थित तालाब से तीन मगरमच्छ भी बरामद हुए हैं. बता दें कि मगरमच्छ पालना गैरकानूनी है. जानें रेड में क्या-क्या मिला...

MP IT Raid: तीन मगरमच्छ, करोड़ों रुपये नकद और गोल्ड... जानें, पूर्व बीजेपी विधायक के घर रेड में क्या-क्या मिला?
सांकेतिक तस्वीर

MP IT Raid: मध्य प्रदेश के सागर में बीजेपी के पूर्व विधायक हरवंश सिंह राठौड़ (Harvansh Singh Rathore) और राजेश केशरवानी (Rajesh Kesharwani) के ठिकानों पर आयकर की कार्रवाई जारी है. इस दौरान जहां करोड़ों रुपये कैश, गोल्ड और बेनामी इम्पोर्टेड कारें मिली हैं. वहीं पूर्व बीजेपी विधायक के घर में स्थित तालाब से तीन मगरमच्छ भी बरामद हुए हैं. बता दें कि मगरमच्छ पालना गैरकानूनी है. 

आयकर विभाग की रेड में 155 करोड़ रूपये से ज्यादा की टैक्स चोरी का खुलासा हुआ है. वहीं 3 करोड़ रुपए अभी तक नकद मिले हैं. आयकर विभाग की टीम ने इस रेड में करोड़ों रूपये के सोने-चांदी के जेवरात बरामद किए हैं. सूत्रों के मुताबिक, अकेले केशरवानी ने 140 करोड़ की टैक्स चोरी की है. इससे जुड़े दस्तावेज भी मिले हैं, जिसमें कर चोरी का आंकड़ा बढ़ सकता है. 

तालाब में तीन मगरमच्छ...

पूर्व विधायक राठौर के ठिकाने से करोड़ों रुपए नकद और गोल्ड मिले हैं. राठौर का मुख्य बिजनेस बीड़ी कारोबार पाया गया है. जबकि केशरवानी के पास बीड़ी के साथ कंस्ट्रक्शन का भी कारोबार है. राठौर के घर के अंदर एक छोटे तालाब में मगरमच्छ भी मिला है, जिसकी जानकारी आयकर विभाग ने वन विभाग को दे दी है. 

बेनामी इम्पोर्टेड कारें...

केशरवानी परिवार के पास सात बेनामी इम्पोर्टेड कारें भी मिली हैं, जिसके मालिक केशरवानी परिवार के सदस्य नहीं हैं. कारों को लेकर आयकर ने परिवहन विभाग से जानकारी मांगी है. विभाग पड़ताल कर रहा है कि ये कारें किसने और क्यों दी हैं.

रविवार से जारी है छापेमारी

इनकम टैक्स विभाग की टीम रविवार सुबह से सागर में इन दोनों से जुड़े ठिकानों पर सर्च कर रही थी. मंगलवार शाम अधिकारियों ने बताया कि बंडा के पूर्व विधायक हरवंश सिंह राठौर और कंस्ट्रक्शन कारोबारी राजेश केशरवानी को समन जारी कर बयान दर्ज किए जाएंगे. 

कौन हैं हरवंश सिंह राठौर?  

हरवंश सिंह राठौर सागर जिले के बड़े कारोबारी भाजपा के दिग्गज नेता हैं. साल 2013 के विधानसभा चुनाव में भाजपा के चुनाव चिह्न पर वह बंडा से विधायक चुने गए थे. उन्हें भाजपा जिलाध्यक्ष पद का भी प्रबल दावेदार माना जा रहा था. हरवंश के पिता हरनाम सिंह राठौर मध्यप्रदेश सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं. 

इसे भी पढ़ें- IT Raid: बीजेपी के पूर्व MLA हरवंश सिंह और राजेश केशरवानी के ठिकानों पर रेड जारी, 155 करोड़ रुपये से ज्यादा की टैक्स चोरी का खुलासा

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close