Congress Manifesto: कांग्रेस पार्टी ने 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए AICC मुख्यालय में अपना घोषणापत्र (Congress Manifesto) जारी कर दिया है. मैनिफेस्टो सामने आने के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस को जमकर घेरा. दरअसल कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में लिखा है कि हम पांच साल पहले, लोकसभा चुनाव से पहले करीब 54 पन्नों का घोषणापत्र लेकर आए थे. हमने मोदी सरकार के शुरुआती कार्यकाल के आधार पर लोगों को BJP और NDA की सरकार चुनने पर आगाह किया था. ये बेहद दुखद है कि हमारी बात सही साबित हुई है. बीते 5 सालों में राजनीति और अर्थव्यवस्था की अनिश्चित स्थिति का संकट और भी गहरा हो गया है. कांग्रेस ने साल 2019 के घोषणापत्र में जो वादे किए थे वो आज भी वैध है. कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में 10 न्याय समेत आरक्षण व नौकरी और कई प्रमुख वादों पर जोर दिया है.
"कांग्रेस के मुंह से शोभा नहीं देता" - CM यादव
इस पर CM यादव ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र को न्याय पत्र का नाम दिया है, लेकिन कांग्रेस अन्याय के पहाड़ पर बैठी हुई है. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि कांग्रेस ने पूरे देश के किसान, गरीब, मजदूर, युवा सबके साथ अन्याय करते हुए ही अपना समय गुजारा है. कांग्रेस के मुंह से न्याय शब्द शोभा नहीं देता. उन्होंने महिलाओं के साथ अन्याय किया. मध्यप्रदेश के 29 सीटों में कांग्रेस केवल एक सीट पर महिला उम्मीदवार लड़ा रही है. वहीं, इसके उल्ट BJP 6 सीटों पर महिलाओं को उतारा है.