Mohan Yadav at Mahashivratri: महाशिवरात्रि के मौके पर मध्य प्रदेश के सीएम डॉ. यादव (CM Yadav) भी उज्जैन के महाकाल मंदिर (Ujjain ke Mahakal Mandir) में बाबा के दरबार में नजर में आए. वो यहां अपनी पत्नी के साथ आए और महाकाल बाबा की पूजा -अर्चना की. उन्होंने बाबा से प्रदेशवासियों के विकास कि कामना की.
महाशिवरात्रि महापर्व पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव पत्नी सीमा यादव के साथ श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे. उन्होंने गर्भ गृह में जाकर बाबा महाकाल की पूजा की और प्रदेशवासियों के सुख समृद्धि की मंगल कामना की. तत्पश्चात सीएम डॉ यादव ने महानिर्वाणी अखाड़े में महाकाल के शिखर पर लगने वाले ध्वज की पूजा भी की.
पत्नी के साथ पहुंचे महाकाल बाबा के दरबार...
मुख्यमंत्री डॉक्टर यादव सुबह करीब 9 बजे पत्नी के साथ महाकाल मंदिर पहुंचे, उन्होंने महानिर्वाणी अखाड़े में जाकर यहां की परंपरा के अनुसार धोती - सोला धारण किया और नंदी हॉल में पहुंचकर कुछ देर बाबा की आराधना कर गर्भ गृह में जाकर पूजा अर्चना की. सीएम डॉ यादव से पुजारी आकाश शर्मा ने मंत्रोच्चार कर विधि - विधान से पूजा संपन्न कराई. इसके बाद सीएम डॉ यादव ने कहा कि उन्होंने भगवान महादेव के संसार में एकमात्र दक्षिणमुखी ज्योतिर्लिंग की पूजा अर्चना कर प्रदेश के विकास और प्रदेशवासियों के सुख समृद्धि की मंगल कामना की है. इस अवसर पर विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, संजय अग्रवाल, जगदीश पांचाल, मुकेश यादव सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी उनके साथ मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें National Creators Award: पीएम मोदी ने जया किशोरी, मैथिली ठाकुर, कविता किचन, RJ रौनक समेत इनको दिए अवॉर्ड
यहां लगा रहता है सेलिब्रिटियों का तांता
वहीं बॉलीवुड अभिनेता अरमान कोहली भी महाकाल बाबा की शरण में पहुंचे थे. महाशिवरात्रि पर्व शुरु होने के पूर्व रात से वीआईपी बाबा महाकाल के दरबार में पहुंचने लगे हैं. गुरूवार रात केंद्रीय राज्यमंत्री और फिल्म अभिनेता अरमान कोहली बाबा के दर पर पहुंचे और पूजा करने के बाद बाबा का आशीर्वाद लिया.