विज्ञापन

CM Mohan Yadav: विदेश से लौटे सीएम यादव, स्पेन और दुबई के दौरे पर मिली ये सफलताएं

CM Mohan Yadav Spain and Dubai Tour: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव अपने 7 दिवसीय दुबई और स्पेन यात्रा से लौट आए हैं. इस यात्रा के दौरान उन्होंने कई महत्वपूर्ण समझौतों पर हस्ताक्षर किए और निवेशकों से मुलाकात की.

CM Mohan Yadav: विदेश से लौटे सीएम यादव, स्पेन और दुबई के दौरे पर मिली ये सफलताएं

CM Mohan Yadav News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव दुबई और स्पेन के दौरे से लौट आए हैं. इस दौरान उनका कार्यकर्ताओं और विधायकों ने भोपाल एयरपोर्ट पर स्वागत किया. इसके बाद उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दोनों देशों के सफल दौरों के बारे में भी बताया. साथ ही बताया कि प्रदेश के लिए इन देशों से कैसे सफलता मिलेगी.

सीएम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्या कहा

सीएम डॉ मोहन यादव ने कहा कि मुझे इस बात की खुशी है. यात्रा का समापन भोपाली स्टाइल में हुआ है. सीएम ने बताया कि विदेश में उन्होंने भारतीय खाना खाया था. दुबई के बारे में बताया कि भारतीय लोगों ने वहां होटल खोलें है, वहां 90 प्रतिशत लोग भारतीय हैं.

दुबई की बात ही अलग है. एक ही देश में बहुत अलग-अलग देश के लोग हैं. हमने वहां भविष्य में विकास की बातें की हैं. वह इस्कॉन मंदिर भी गए और बताया कि गैर भारतीय भी हमारी भावनाओं और हमारे कल्चर को जानना चाह रहे हैं. हमने स्पिरिचुअल टूरिज्म की बात की, तब पता चला कि सब कुछ वहां कितना भव्य है.

दुबई में मध्य प्रदेश के लोगों के साथ जब चर्चा की तो 500 से ज्यादा लोगों ने रुचि दिखाई. इतने लोग थे कि हमें लोगों को रोकना पड़ा. विदेश में इंदौर के लोगों का एक अलग ग्रुप है, जो वहां अलग से कम कर रहे हैं.

30 से ज्यादा राष्ट्रीय कंपनियों से चर्चा हुई. इस यात्रा में प्रदेश को 5,701 करोड़ का निवेश प्रस्तावित हुआ है. बीएमडब्ल्यू developer HPL, ALPHA, MIA, RELIANCE DEFENCE GRP, RND, FOOD प्रोसेसिंग के इनवेस्टर्स ने रुचि दिखाई है.

कई देश भोपाल से सीधी फ्लाइट शुरू करने में भी उत्साहित हैं. इंफ्रास्ट्रक्चर में 2750 करोड़ का निवेश प्रस्तावित है. अधिकांश लोगों ने हमारे साथ जुड़कर काम करने की इच्छा जताई है.

स्पेन में दुबई जैसी रिस्पॉन्स

सीएम डॉ मोहन यादव ने बताया कि स्पेन में भी दुबई जैसा रिस्पॉन्स मिला है. 200 से ज्यादा कॉरपोरेट कंपनियों से चर्चा हुई है. स्पेन फिल्म निर्माता अब भोपाल में भी फिल्मों की शूटिंग करेंगे. जारा (ZARA) कंपनी से भी जुड़ने की बात कही है. वे भी मध्य प्रदेश के साथ बिजनेस करने में इच्छुक हैं. हमें उसमें वैल्यू एडिशन के साथ काम करना होगा. बार्सिलोना में ट्रेड फेयर के आयोजकों के साथ भी MOU किया, ताकि हमारे यहां भी वो सब हो पाए, जो बाहर होता है. भारत सरकार ने भारत और स्पेन के बीच सांस्कृतिक सहयोग वर्ष मनाने का फैसला किया है.

स्पेन में मिली सफलता

  • सीएम डॉ मोहन यादव ने मैड्रिड में लालीगा लीग मुख्यालय का दौरा किया. यहां स्पोर्ट्स एक्सीलेंस-युवा सशक्तिकरण पर सहमति बनी.
  • मध्य प्रदेश में पीपीपी मोड पर फुटबॉल इंफ्रास्ट्रक्चर और स्पेनिश कोचिंग आधारित प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ किए जाएंगे.
  • लालीगा मैचों के दौरान को-ब्रांडिंग से मध्य प्रदेश के पर्यटन, संस्कृति और विरासत स्थलों का वैश्विक प्रचार पर अहम चर्चा.
  • स्पेन सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों ने निवेश और आपसी सहयोग पर गहन संवाद किया और सहमति दी.
  • फिल्म को-प्रोडक्शन एमओयू स्पेनिश सिनेमा को मध्य प्रदेश से जोड़ेगा.
  • मध्य प्रदेश को विश्वस्तरीय औद्योगिक, अधोसंरचना और पर्यटन गंतव्य बनाने की दिशा में निवेशकों से सकारात्मक चर्चाएं.
  • मध्य प्रदेश की विरासत और प्राकृतिक लोकेशन्स वैश्विक फिल्मकारों को आकर्षित कर रही.
  • गैलिसिया में इंडिटेक्स के पदाधिकारियों ने हर संभव सहयोग देने पर सहमति जताई.
  • कैटलोनिया सरकार के विदेश मंत्री को सीएम डॉ. यादव की नीतियों ने प्रभावित किया.
  • सबमर टेक्नोलॉजी के साथ 24 घंटे के भीतर एमओयू.
  • वर्ष 2026 को भारत-स्पेन सांस्कृतिक सहयोग वर्ष के रूप में मनाने की घोषणा हुई.


दुबई में मिली सफलता

  • अरब संसद के अध्यक्ष मोहम्मद अल यामाहि ने भी मध्य प्रदेश में निवेश के लिए हर संभव सहयोग देने का भरोसा दिलाया.
  • इंदौर प्रवासी उद्यमियों ने सस्टेनेबल सिटी के लिए 1000 करोड़ का निवेश प्रस्ताव दिया.
  • लुलु समूह के निदेशक सलीम से वन-टू-वन चर्चा और सहयोग पर सहमति.
  • दुबई के टेक्सटाइल व्यवसायियों ने मध्य प्रदेश से जुड़ने में रुचि जताई.
  • दुबई में अंतरराष्ट्रीय स्तर के निवेशकों और औद्योगिक समूहों से वन-टू-वन चर्चा की.
  • इन्वेस्ट इन मध्य प्रदेश बिजनेस फोरम में उद्योगपतियों से चर्चा की.
  • ‘भारत मार्ट' को वैश्विक व्यापार का प्रवेशद्वार बताया.
  • दुबई में डीपी वर्ल्ड, जाएफजा (जेबेल अली फ्री ज़ोन), भारतीय उद्यमियों और निवेशकों के साथ कई रणनीतिक बैठकें की.

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close