Madhya Pradesh CM Mohan Yadav UK Visit: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के लंदन पहुंचने पर प्रवासी भारतीयों ने जोरदार स्वागत किया. सीएम यादव का लंदन पहुंचने पर यूनाइटेड किंगडम में भारत के उच्चायुक्त विक्रम दोराईस्वामी और प्रवासी भारतीयों ने गर्मजोशी से स्वागत किया. मध्य प्रदेश में निवेश बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री मोहन यादव यूनाइटेड किंगडम और जर्मनी की छह दिवसीय यात्रा पर हैं.
सीएम मोहन यादव का लंदन में भव्य स्वागत
मध्य प्रदेश में रोजगार के नए अवसर विकसित करने के लिए सीएम मोहन यादव जुटे हुए हैं. इसके लिए सीएम यादव ने अपनी छह दिवसीय विदेश यात्रा शुरू की, ताकि प्रदेश को वैश्विक निवेश पटल पर स्थापित किया जा सके. इसीक्रम में रविवार को सीएम मोहन यादव का लंदन पहुंचे, जहां उनका भव्य स्वागत किया गया.
सीएम प्रवासी भारतीयों और फ्रेंड्स ऑफ एमपी के साथ करेंगे चर्चा
दरअसल, मध्य प्रदेश में निवेश बढ़ाने के लिए रीजनल इन्वेस्टर्स समिट और अन्य राज्यों में रोड शो करने के बाद अब सीएम मोहन यादव इंग्लैंड और जर्मनी में निवेशकों से संवाद करेंगे. इसके लिए वे रविवार को लंदन पहुंचे. सोमवार को सीएम सांसद बैरोनेस वर्मा के साथ ब्रिटिश संसद का भ्रमण करेंगे. इसके बाद मुख्यमंत्री यादव पार्लियामेंट्री स्क्वायर, वेस्टमिंस्टर में महात्मा गांधी की प्रतिमा स्थल पर पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि समर्पित करेंगे.
फिर दोपहर में मध्य प्रदेश सरकार द्वारा सेंट जेम्स कोर्ट, ताज होटल, एडवर्डियन में आयोजित भोज की मेजबानी करेंगे. इस मौके पर ब्रिटिश सांसद बैरोनेस वर्मा, अशोक वर्मा, लॉर्ड कुलवीर सिंह, बॉब ब्लैकमैन और वीरेंद्र शर्मा के साथ ही ब्रिटिश प्रतिनिधि भी शामिल होंगे. इसके बाद शाम को मुख्यमंत्री प्रवासी भारतीयों और फ्रेंड्स ऑफ एमपी के साथ प्रदेश में निवेश को लेकर चर्चा करेंगे.
ये भी पढ़े: 10000 महीना कमा कर सेल्समैन कैसे बना करोड़पति? राज खुला तो दंग रह गए लोग