
CM Mohan Yadav reached Jaipur: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंचे, जहां विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने सीएम यादव को स्वागत किया. वहीं एयरपोर्ट से काफिले से मुख्यमंत्री मोहन यादव सभा स्थल दादिया पहुंचेंगे.
पार्वती-कालीसिंध-चंबल नदी लिंक परियोजना 20 साल से लंबित
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 दिसंबर को पार्वती-कालीसिंध-चंबल नदी लिंक परियोजना की आधारशिला रखेंगे. ये परियोजना पिछले 20 साल से लंबित थी, जो अब जाकर पूरी होगी.
मध्य प्रदेश 35 हजार करोड़ करेगा खर्च
पार्वती-कालीसिंध-चंबल नदी लिंक परियोजना केंद्र की 17000 करोड़ रुपये की परियोजना है. इस परियोजना की अनुमानित लागत 72 हजार करोड़ है, जिसमें मध्य प्रदेश 35 हजार करोड़ और राजस्थान 37 हजार करोड़ रुपये व्यय करेगा. राजस्थान और MP को केवल 10 फीसदी देना होगा, बाकी 90 फीसदी केंद्र की तरफ से दिया जाएगा. इस परियोजना से मध्य प्रदेश के 11 जिलों और राजस्थान के 13 जिलों को इसका लाभ मिलेगा.
MP के इन जिलों को होगा फायदा
बता दें कि पार्वती-कालीसिंध-चंबल नदी लिंक परियोजना से मध्य प्रदेश के शिवपुरी, सीहोर, देवास, गुना, राजगढ़, उज्जैन, आगर-मालवा, इंदौर, शाजापुर, मंदसौर और मुरैना जिले लाभान्वित होंगे. साथ ही मध्य प्रदेश में 6.13 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई के लिए पानी मिलेगा.
ये भी पढ़े: क्या है ‘वन नेशन-वन इलेक्शन', कैसे तैयार हुआ खाका? कांग्रेस को क्यों है आपत्ति, आज लोकसभा में पेश होगा बिल