विज्ञापन

जयगुरुदेव के आश्रम पहुंचे CM मोहन यादव, बोले- नशे को शहर से बाहर कर गो पालन के लिए किया प्रोत्साहित

CM Mohan Yadav: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव उज्जैन में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए. उन्होंने जय गुरुदेव आश्रम में सत्संग सुना और कहा कि प्रदेश सरकार ने धार्मिक नगरों में शराबबंदी की है और गाय पालन को प्रोत्साहित किया है.

जयगुरुदेव के आश्रम पहुंचे CM मोहन यादव, बोले- नशे को शहर से बाहर कर गो पालन के लिए किया प्रोत्साहित

Madhya Pradesh Hindi News: मध्य प्रदेश के उज्जैन में गुरूवार शाम सीएम डॉ. मोहन यादव (CM Mohan Yadav) पहुंचे. उन्होंने सबसे पहले जय गुरुदेव के आश्रम पहुंचकर सत्संग सुना. इस दौरान कहा कि हमने धार्मिक नगरों शराब बंदी कर गाय पालन को प्रोत्साहित किया.

सीएम डॉ. यादव विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए गुरुवार शाम उज्जैन आए और सबसे पहले मक्सी रोड स्थित बाबा जय गुरूदेव के आश्रम पहुंचे. यहां वे शुक्रवार से 25 मई तक चलने वाले शिविर मेंसतगुरु बाबा उमाकांत महाराज का आशीर्वाद लेकर सत्संग में शामिल हुए. इस दौरान सीएम डॉ यादव ने कहा कि गुरु महाराज द्वारा शाकाहार नशा मुक्ति योग देशभक्त अच्छे नागरिक और सदाचार बनने का उपदेश दिया जाता है.

19 धार्मिक शहरों में की शराबबंदी

प्रदेश सरकार ने 19 धार्मिक नगरों में दारू की दुकान बंद कर दूध उत्पादन बढ़ावा देने के लिए गोशाला में खर्चा 40 रुपये प्रति गाय कर दिया. दूध उत्पादन के लिए प्रदेश में 25 गाय पालने वालों को 25 प्रतिशत अनुदान दिया जा रहा है, जिससे दूध उत्पादन बढ़ेगा. इस दौरान उनके साथ प्रभारी मंत्री गौतम टेटवाल भी मौजूद रहे.

सीएम पर पुष्प वर्षा

जयगुरुदेव आश्रम के बाद सीएम यादव ने सिख समाज अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह अरोरा का निधन होने पर उनके घर जाकर श्रद्धांजलि अर्पित की. इसके बाद कालिदास अकादमी में लोकमाता अहिल्याबाई होलकर जी के जीवन पर आधारित महानाट्य का अवलोकन किया. डॉ यादव के आगमन पर शहर के विभिन्न मार्गों पर लोगो ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया.

ये भी पढ़ें- Vijay Shah Controversy: अब विजय शाह के समर्थन में उतरे कांग्रेस विधायक, कहा- वो देशद्रोही नहीं

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close