विज्ञापन

Buses Removed: MP की सड़कों से हटेंगी 899 बसें, परिवहन विभाग के सचिव ने लिखा आयुक्त को पत्र, ये जिलों में हो रही संचालित

Buses removed in MP: परिवहन विभाग के सचिव मनीष सिंह ने राज्य के परिवहन आयुक्त को पत्र लिखकर जानकारी दी है. साथ ही 899 बसों की सूची सौंप दी है. वहीं इन बसों पर तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. 

Buses Removed: MP की सड़कों से हटेंगी 899 बसें, परिवहन विभाग के सचिव ने लिखा आयुक्त को पत्र, ये जिलों में हो रही संचालित

Buses Stopped Operating in Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की सड़कों से 15 साल पुरानी 899 बसें हटेंगी. ये सभी बसें इंदौर, रीवा, ग्वालियर, उज्जैन, जबलपुर, भोपाल, सागर में संचालित हो रही हैं. ये बसें खटारा हो चुकी हैं, इसके बावजूद  शहरों के बीच सवारियां ढोने का काम कर रही हैं.

मध्य प्रदेश में 899 बसों का संचालन बंद

अब सरकार ने सख्त कदम उठाते हुए इन बसों पर तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. इस आदेश के बाद मध्य प्रदेश में 899 बसों का संचालन बंद हो जाएगा. जानकारी के मुताबिक, इन बसों की 15 सालों की अवधि पूरी हो गई है. हालांकि सरकार के इस आदेश के बाद बस संचालकों में नाराजगी है. 

Latest and Breaking News on NDTV

परिवहन आयुक्त को 899 बसों की सौंपी सूची

परिवहन विभाग के सचिव मनीष सिंह ने राज्य के परिवहन आयुक्त विवेक शर्मा को पत्र लिखकर जानकारी दी है. साथ ही 899 बसों की सूची सौंप दी है. वहीं इन बसों पर तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. 

परिवहन आयुक्त विवेक शर्मा को लिखा पत्र

परिवहन सचिव मनीष सिंह ने परिवहन आयुक्त विवेक शर्मा को पत्र लिखा है. जिसमें कहा है कि भोपाल, इंदौर, रीवा, ग्वालियर, उज्जैन, जबलपुर, सागर क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार (RTA) से जारी मंजिली गाड़ी परमिट की 899 बसों का विवरण सूची के रूप में संलग्न है. इस सूची में उन्हीं बस श्रेणी के वाहनों का विवरण है, जिन्होंने 15 सालों की अवधि पूरी कर ली है.
 

ये भी पढ़ें: विदिशा में हार्ट अटैक का कहर: 10 दिन में 50 से अधिक मरीज भर्ती, 21 साल के युवक की ट्रेन में दर्दनाक मौत ने बढ़ाई चिंता

ये भी पढ़ें: Ind vs SA 2nd ODI Match: रायपुर में 3 दिसंबर को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे मुकाबला, कितने का मिलेगा टिकट? कब खुलेगी विंडो

ये भी पढ़ें: Success Story: लॉकडाउन में शुरू की थी MPPSC की तैयारी, पहले बने जनपद CEO, फिर ऐसे होमगार्ड का बेटा अक्षांश बना डिप्टी कलेक्टर

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close