मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने एमपी में बनाए जा रहे विभिन्न धार्मिक गलियारों की प्रगति की समीक्षा की और धार्मिक गलियारों या लोक पर प्रकाश और ध्वनि शो शुरू करने के लिए निर्देश दिए हैं. सीएम ने कहा कि राज्य में विभिन्न स्थानों पर बनने वाले धार्मिक गलियारों या लोक पर विभिन्न घटनाओं को दर्शाने वाले प्रकाश और ध्वनि शो विकसित किए जाने चाहिए.
राम के महत्व को उजागर करने के लिए प्रकाश और ध्वनि शो बनाने का आदेश
सीएम मोहन यादव ने अधिकारियों से कहा कि वो सुनिश्चित करें कि ओरछा में निर्माणाधीन रामराजा लोक में भगवान राम के वनवास से संबंधित घटनाओं को दर्शाया जाए. उन्होंने इन स्थानों के महत्व को उजागर करने के लिए ऐसे गलियारों पर प्रकाश और ध्वनि शो बनाने का भी आदेश दिया.
एक अधिकारी ने मुख्यमंत्री के हवाले से बताया कि इन गलियारों के लिए संस्कृति, पर्यटन, बंदोबस्त, राजस्व, पंचायत व ग्रामीण विकास, नगरीय विकास व आवास विभाग जैसे संबंधित विभागों के स्थानीय स्तर पर समन्वय किया जाएगा. अधिकारी ने बताया कि राज्य पर्यटन विभाग 18 'लोक' विकसित कर रहा है, जिसमें 14 धर्म पर आधारित और चार संस्कृति पर आधारित हैं. धर्म पर आधारित 10 और संस्कृति पर आधारित चार लोक पर काम चल रहा है.
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से श्रद्धालुओं और आगंतुकों के लिए आसपास के बुनियादी ढांचे और अन्य सुविधाओं का विकास सुनिश्चित करने को कहा.
भादवा माता लोक से एक आयुर्वेदिक अस्पताल जोड़ने का आदेश
अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री ने सागर में संत रविदास लोक में एक शोध संस्थान और शैक्षणिक संस्थान और नीमच में भादवा माता लोक में एक आयुर्वेदिक अस्पताल विकसित करने के निर्देश दिए, क्योंकि श्रद्धालु वहां केवल दर्शन के लिए ही नहीं, बल्कि स्वास्थ्य लाभ के लिए भी आते हैं. उन्होंने कहा कि भादवा माता लोक से एक आयुर्वेदिक अस्पताल और फिजियोथेरेपी केंद्र को जोड़ा जाना चाहिए.
मुख्यमंत्री ने कहा कि युवाओं में विरासत स्थलों के प्रति गौरव की भावना बढ़ाने के लिए प्रकाश और ध्वनि शो, प्रदर्शनी दीर्घाओं और मानचित्रण जैसी आधुनिक तकनीक के माध्यम से धार्मिक कहानियों, लोक कलाओं का प्रदर्शन किया जाना चाहिए.