CM Mohan Yadav Birthday: कुष्ठ रोगियों के बीच सीएम मोहन ने मनाया जन्मदिन, देखिए क्या कुछ कहा?

CM Dr Mohan Yadav Birthday: सीएम मोहन यादव ने ज्न्मदिन की शुरूआत गौसेवा से की. इस बारें में उन्होंने लिखा कि जन्मदिन की शुरुआत गौ मैया की सेवा और उनके आशीर्वाद से हो; उससे शुभ और क्या होगा? आज जन्मदिवस के अवसर पर निवास स्थित गौशाला में सर्वसुखदायिनी गौ माता की सेवा कर प्रदेशवासियों के कल्याण के लिए प्रार्थना की. मैया के आशीर्वाद से विकसित मध्यप्रदेश के सभी संकल्प पूर्ण हों, यही कामना है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
CM Mohan Yadav 60th Birthday: कुष्ठ रोगियों के बीच सीएम मोहन यादव

Happy Birthday CM Mohan Yadav: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने कुष्ठ रोगियों के साथ अपना जन्मदिन (Birthday) मनाया. सीएम ने कुष्ठ रोगियों को भोजन परोसा तथा फल, खाद्य सामग्री, वस्त्र और दैनिक उपयोग की सामग्री भेंट की. वहीं उनको देशभर से शुभकामनाएं मिलीं. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को उनके जन्म दिवस की बधाई देते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री डॉ. यादव द्वारा किए गए नवाचारों से प्रदेशवासियों का जीवन बेहतर हुआ है. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यही कामना है कि ईश्वर मुख्यमंत्री डॉ. यादव को दीर्घ और स्वस्थ जीवन प्रदान करें और वे जन सेवा में इसी प्रकार निरंतर सक्रिय रहे. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री डॉ. यादव को जन्म दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में मध्यप्रदेश की डबल इंजन सरकार विकास और सुशासन के नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है. केंद्रीय मंत्री शाह ने बाबा महाकाल से मुख्यमंत्री डॉ. यादव के उत्तम स्वास्थ्य और सुदीर्घ जीवन की मंगलकामना की है. इसके अलावा केंद्रीय कृषि मंत्री  शिवराज सिंह चौहान ने अपने बधाई संदेश में कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. यादव के कुशल नेतृत्व में मध्यप्रदेश विकास और उन्नति के नव शिखर को स्पर्श करे, यही कामना है. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित केंद्रीय मंत्रीगण का आभार माना.

Advertisement

सेवा और एकता की भावना सर्वोपरि : CM

आज जन्मदिन के अवसर पर भोपाल के गांधीनगर स्थित महात्मा गांधी कुष्ठ आश्रम में आने का अवसर मिला. यहां आत्मिक संतोष है और किसी भी परिस्थिति में एक-दूसरे के साथ खड़े होने की प्रेरणा मिलती है.

Advertisement
Advertisement

सीएम ने आगे कहा कि रोग होना न होना, हमारे हाथ में नहीं है लेकिन जीवन कैसे जीना है ये हमारे हाथ में है. आज यहां भाई-बहनों का उत्साह, हिम्मत एवं जोश देखकर जीवन के प्रति एक नया दृष्टिकोण उत्पन्न हुआ है. कुष्ठ रोगियों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने एवं इस रोग को जड़ से समाप्त करने के लिए हम मिशन मोड पर कार्य कर रहे हैं. प्रदेश का प्रत्येक व्यक्ति सुखी, सुरक्षित एवं सक्षम हो; यही हमारा ध्येय है.

यह भी पढ़ें : Dhar: सफाई कर्मचारियों के वेतन पर बवाल! शुरू हुई हड़ताल, सैलरी नहीं मिलने से हो रहे हैं परेशान

यह भी पढ़ें : Bihar Board Result 2025: बिहार बोर्ड में बेटियों का जलवा, 12वीं में तीनों स्ट्रीम की टॉपर, इनाम का ऐलान

यह भी पढ़ें : Indore: महू जामगेट गैंगरेप मामले में 5 आरोपियों को उम्र कैद की सजा! आर्मी ट्रेनी अफसर से हुई थी मारपीट

यह भी पढ़ें : Chaitra Navratri 2025: मैहर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी! चैत्र नवरात्रि पर इन ट्रेनों का रहेगा हाल्ट