Free Bicycles: सीएम मोहन आज छात्रों को सौंपेंगे निःशुल्क साइकिल की चाबियां, जानिए किसे-किसे मिलेगा सौगात

Free Bicycles: क्लास-6 और क्लास-9 में प्रवेश लेने वाले छात्रों को मुफ्त साइकिल वितरण की योजना का लक्ष्य छात्रों को शिक्षा में मदद और उनकी शिक्षण यात्रा को सरल बनाना है. इसका लाभ खासकर ग्रामीण और दूर दराज क्षेत्रों के छात्रों को होगा, जहां स्कूलों तक परिवहन के लिए सुविधाएं कम हैं.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Distribution of free bicycles for class 6 to 9 students in MP today

Free Bicycles Scheme: मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव ने क्लास-6 और क्लास-9 में प्रवेश करने वाले प्रदेश के 15 लाख छात्र-छात्राओं को मुफ्त साइकिल वितरण करने का ऐलान किया था. आज यानी 10 जुलाई को प्रदेश के सभी स्कूलों में निःशुल्क साइकिल छात्रों को वितरित की जाएगी. सीएम मोहन ने खुद इसकी जानकारी लोगों को सोशल मीडिया पर दी थी.

क्लास-6 और क्लास-9 में प्रवेश लेने वाले छात्रों को मुफ्त साइकिल वितरण की योजना का लक्ष्य छात्रों को शिक्षा में मदद और उनकी शिक्षण यात्रा को सरल बनाना है. इसका लाभ खासकर ग्रामीण और दूर दराज क्षेत्रों के छात्रों को होगा, जहां स्कूलों तक परिवहन के लिए सुविधाएं कम हैं.

ये भी पढ़ें-Bicycle Theft: प्रिंसिपल ने चुरा लीं छात्रों को बांटने के लिए आई 23 साइकिलें, छापा मारकर पुलिस ने बरामद किया

सीएम ने साझा की थी मुफ्त साइकिल वितरण की तारीख

सीएम डा. मोहन ने मुफ्त साइकिल वितरण योजना को शिक्षा सुधारों का हिस्सा बताया है. सीएम के मुताबिक यह कदम मध्य प्रदेश में शिक्षा को सुलभ, समावेशी और गतिशील बनाने के लिए उठाया जा रहा है. मुख्यमंत्री मोहन मुफ्त साइकिल वितरण की तारीख अपने एक्स हैंडल पर साझा किया था.

सीएम ने लैपटॉप के लिए 25-25 हजार किए थे ट्रांसफर

गौरतलब है अभी हाल में सीएम मोहन यादव ने 94234 मेधावी छात्रों के खाते में लैपटॉप के लिए 25-25 हजार रुपए ट्रांसफर किए है. इसी दौरान मुख्यमंत्री ने ऐलान करते हुए कहा कि स्कूली छात्रों को स्कूल आने-जाने में कोई दिक्कत न हो, इसलिए 10 जुलाई को 15 लाख से ज्यादा छात्र-छात्राओं को मुफ्त में साइकिल दी जाएगी.

Advertisement

ये भी पढ़ें-e-Attendance Scam: 100 फीसदी ई-अटेंडेंस वाले MP के विदिशा जिले में बड़ा डिजिटल घोटाला, फर्जी हाजिरी लगाकर सैलरी उठाने वाले तीन शिक्षक बर्खास्त

माना जा रहा है मुफ्त साइकिल वितरण योजना से छात्रों को स्कूल तक परिवहन में सुविधा होगी. इससे सरकारी स्कूलों में छात्रों की संख्या और उपस्थिति बढ़ने की उम्मीद है. इससे समग्र शिक्षा प्रणाली को मजबूती मिलेगी और दूरदराज के छात्रों के आत्म विश्वास में वृद्धि होगी.

ये भी पढ़ें-स्कूलों में बच्चों के साथ दुर्व्यवहार के खिलाफ पहली बड़ी कार्रवाई, स्कूल को भरना पड़ा 50 हजार का जुर्माना

साल 2004-05 में हुई थी योजना की शुरुआत

निःशुल्क साइकिल योजना की शुरुआत साल 2004-05 में हुई थी. योजना का लाभ 6ठी और 9वीं क्लास में प्नवेश लेने के वक्त एक ही बार मिलता है. बड़ी बात यह है कि योजना किसी वर्ग तक सीमित नहीं है. इसके लिए कोई भी आवेदन कर सकता है. योजना से ग्रामीण और दूरदराज वाले छात्रों को सुविधा मिलेगी, जिससे उनका स्कूल नहीं छूटेगा..

Advertisement

क्या है यह योजना?

निःशुल्क साइकिल योजना के पात्र सरकारी स्कूल में प्रवेश लेने वाले 6वीं और 9वीं क्लास के उन छात्र-छात्राएं होंगी,जिनके गांव में सरकारी स्कूल नहीं है और उन्हें पढ़ाई के लिए दूसरे गांव जाना पड़ता है. इस योजना का लाभ सिर्फ एक बार मिल सकता है. अगर कोई 6वीं या 9वीं क्लास में फेल हो जाता है या दोबारा एडमिशन पर इसका लाभ नहीं मिलेगा.

ये भी पढ़ें-Unmarried At 40: शादी के इंतजार में 40 पार कर गए 45 युवा, इसलिए गांव के 150 परिवारों के बेटों को नहीं मिल रही दुल्हन!

इस योजना के तहत केवल उन्हें भी मुफ्त साइकिल दी जाती है, जिनका स्कूल 2 किमी या उससे ज्यादा दूर है. ग्रामीण क्षेत्र में कन्या छात्रावास की छात्राएं भी इससे लाभान्वित होंगी, मुफ्त साइकिल हॉस्टल को दी जाएंगी, जिनका उपयोग छात्राएं कर सकेंगी.

ये भी पढ़ें-House Under PMAY: स्वीकृति के बाद भी नहीं मिला PM आवास स्कीम का घर, दर-दर भटकने को मजूबर हुई विधवा

क्या हैं पात्रता के नियम?

इस योजना के तहत केवल उन्हें भी मुफ्त साइकिल दी जाती है, जिनका स्कूल 2 किमी या उससे ज्यादा दूर है. ग्रामीण क्षेत्र में कन्या छात्रावास की छात्राएं भी इससे लाभान्वित होंगी, जिनका स्कूल 2 किमी या उससे ज्यादा दूर है. हालांकि मुफ्त साइकिल हॉस्टल को दी जाएंगी, जिनका उपयोग छात्राएं कर सकेंगी, लेकिन हॉस्टल छोड़ने पर साइकिल जमा करानी होगी.

Advertisement

कैसे मिलेगी मुफ्त साइकिल?

मुफ्त साइकिल के लिए स्कूल के प्रिंसिपल या मुख्य शिक्षक बच्चों की वेरिफिकेशन पोर्टल पर करेंगे. इसके बाद विकास खंड ऑफिस से बच्चों को साइकिल मिल जाएगी. इसके बाद छात्रों या उनके माता-पिता के बैंक अकाउंट में 2400 रुपए ट्रांसफर किए जाएंगे या एक वाउचर कोड भी छात्रों को मिल सकता है, जिसे दिखाकर वे साइकिल खरीद सकते हैं.

ये भी पढ़ें-Road Washed Away: पहली बारिश में ही बह गई 2 करोड़ 38 लाख से बनी सड़क! कांग्रेस बोली, खोलेगी भ्रष्टाचार की पोल