विज्ञापन
This Article is From Dec 24, 2023

MP Crime News: सागर में दो परिवारों के बीच झड़प, गोलीबारी में दो की मौत और 6 घायल

MP News: सागर में दो परिवारों के बीच विवाद के बीच लोगों पर इस कदर खून सवार हो गया कि अपनों को ही मौत के घाट उतार दिया. इस घटना में 2 लोगों की मौत गई है, जबकि 6 लोग घायल हैं.

MP Crime News: सागर में दो परिवारों के बीच झड़प, गोलीबारी में दो की मौत और 6 घायल

Sagar Crime : मध्य प्रदेश के सागर (Sagar) जिले में पुरानी रंजिश को लेकर दो परिवारों के बीच झड़प के दौरान गोलीबारी में दो लोगों की मौत हो गई और 6 लोग घायल हो गए हैं. घटना जिले के आगासौद थानाक्षेत्र के शेखुपुरा गांव की है. इस मामले में 16 लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है. 

ऐसे दिया घटना को अंजाम

पुलिस असफरों से मिली जानकारी के मुताबिक़ शेखुपुरा गांव में रहने वाले दो परिवारों के बीच किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था. शुक्रवार की रात करीब 9 बजे रूपेंद्र यादव, सरस्वती यादव  और इनके परिवार के अन्य सदस्य घर पर थे. तभी पड़ोस में रह रहे परिवार के अन्य लोग घर में घुस गए और उनकी गोली मारकर हत्या कर दी. इस झड़प में 6 लोग घायल हो भी हो गए.  

5 लोग हुए गिरफ्तार

शेखुपुरा गांव में हुई इस घटना के संबंध में पांच महिलाओं सहित छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) संजीव उइके ने कहा कि झड़प में शामिल परिवार पड़ोसी हैं और उनके बीच पुरानी दुश्मनी रही है. उन्होंने बताया कि इस झड़प में छह अन्य घायल हो गए हैं, वैसे अधिकारियों ने यह नहीं बताया कि वे किस पक्ष से थे.

ये भी पढ़ें Madhya Pradesh : सागर में ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, पति-पत्नी और बेटे की मौत

हत्या का मामला दर्ज 

बीना के पुलिस उपविभागीय अधिकारी प्रशांत सुमन ने बताया कि इस घटना में शामिल 16 लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि अब तक भगवान सिंह यादव और 35-40 साल की उम्र के बीच की पांच महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है और अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है.

ये भी पढ़ें बेटे को मारने गए थे कातिल, खाट पर सो रही मां की हत्या कर जलाया, पुलिस ने सुलझाई गुत्थी

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close