
उच्चतम न्यायालय आठ सितंबर को बंद रहेगा. भारत के प्रधान न्यायाधीश (सीजेआई) डी.वाई. चंद्रचूड़ ने राष्ट्रीय राजधानी में जी20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर शुक्रवार को छुट्टी की घोषणा की. शीर्ष अदालत द्वारा जारी एक अधिसूचना में यह जानकारी दी गई. जी20 शिखर सम्मेलन 9 और 10 सितंबर को दिल्ली में होगा.
शीर्ष अदालत की वेबसाइट पर जारी एक अधिसूचना में कहा गया है कि सीजेआई ने कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय द्वारा जारी 24 अगस्त के कार्यालय ज्ञापन पर विचार करते हुए शीर्ष अदालत के लिए आठ सितंबर को अवकाश घोषित किया है.
कार्मिक मंत्रालय द्वारा बृहस्पतिवार को जारी एक आदेश के अनुसार, जी20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी में केंद्र सरकार के सभी कार्यालय आठ से 10 सितंबर तक बंद रहेंगे.
शीर्ष अदालत की अधिसूचना में कहा गया, “सर्वोच्च न्यायालय नियम, 2013 के आदेश 2 के नियम 4 के उप-नियम (3) के प्रावधान को लागू करते हुए, भारत के मुख्य न्यायाधीश ने भारत सरकार, कार्मिक लोक शिकायत एवं पेंशन (डीओपीटी) मंत्रालय द्वारा जारी कार्यालय ज्ञापन पर विचार करते हुए आठ सितंबर, 2023 को भारत के सर्वोच्च न्यायालय और इसकी रजिस्ट्री के लिए अवकाश और नौ सितंबर, 2023 को सर्वोच्च न्यायालय की रजिस्ट्री के लिए अवकाश घोषित किया है.”