विज्ञापन
This Article is From Jan 15, 2025

Chinese Manja: कैसे लगेगी लगाम? चाइनिज मांझा लगातार ले रही जान!

Death with Chinese Manja: चाइनिज मांजे को लेकर हमेशा से विवाद रहा है. इससे एमपी में भी लगातार हादसे हो रहे हैं. ताजा मामला इंदौर जिले से सामने आया है, जहां चाइनिज डोर की चपेट में आने से 20 साल के युवक की मौत हो गई है.

Chinese Manja: कैसे लगेगी लगाम? चाइनिज मांझा लगातार ले रही जान!
चाइनिज मांझे ने ली युवक की जान

Deaths in MP: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में चाइनिज डोर (Chinese Dor) के कारण कई जिलों में गंभीर हादसे हुए हैं. मकर संक्रांति (Makar Sankranti) के अवसर पर पतंग उड़ाने को लेकर युवक घटनाओं का शिकार हो रहे हैं. इसी तरह का ताजा मामला इंदौर (Indore) जिले से सामने आया है. चाइना डोर की चपेट में आने से 20 वर्षीय युवक की मौत हो गई. घटना इंदौर के द्वारकापुरी थाना क्षेत्र का है. 

गैस सिलेंडर बाइक से लेने जा रहा था युवक

जानकारी के अनुसार, इंदौर के द्वारकापुरी क्षेत्र निवासी हिमांशु मंगलवार शाम अपने मित्र के साथ मोटर सायकल पर गैस की टंकी लेने जा रहा था. तभी वो चाइनिज डोर की चपेट में आ गया. मृतक हिमांशु महू के भैरुलाल पाटीदार कॉलेज में द्वितीय वर्ष का छात्र था. पुलिस ने मीडिया से बातचीत में बताया कि मामले में गहराई से जांच जारी है. पुलिस का कहना है कि जिस डोर से मौत हुई वो टूट रहीं है. ऐसे में उसके चाइनीज मांझा होने का दावा नहीं किया जा सकता है. 

ये भी पढ़ें :- Dangerous Love: पिता ने जिस बेटी को गोली मारी उसका आखिरी वीडियो, कहा- मैं विक्की से शादी करना चाहती हूं पर...

पहले भी हो चुकी हैं मौतें

मध्य प्रदेश में इंदौर की इस घटना के पहले भी जबलपुर, बैतूल और धार जिले में युवक इसकी चपेट में आ चुके हैं. बैतूल में एक डॉक्टर की चाइनिज मांझा के कारण नाक कट गई थी. तो वहीं, धार में एक युवक का चाइनिज मांझा की चपेट में आने से गर्दन में 7 इंच गहरा घाव हो गया था. उसकी हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है.

ये भी पढ़ें :- छिंदवाड़ा 30 फीट गहरे कुएं में गिरे एक ही परिवार 3 सदस्यों की दर्दनाक मौत, सीएम मोहन ने जताया दुख

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close