
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले से फिर झोलाछाप डॉक्टर की एक मनमानी का मामला सामने आया है, जहां एक मासूम बच्चे की जिंदगी को हमेशा के लिए मौत की नींद सुला दिया. झोलाछाप डॉक्टर ने बच्चे को बुखार के चलते गलत दवा दे दी. इससे बच्चे की मौत हो गई. मामले को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने एक जांच टीम गठित कर जल्द रिपोर्ट सौंपने को कहा है.
शिवपुरी जिले के उढ़वाह गांव से यह मामला सामने आया है. गांव में झोलाछाप डॉक्टरी की दुकान चलाने वाले इस डॉक्टर का नाम पप्पू बघेल बताया गया है. मामले में सामने आया है कि 8 साल के बच्चे को तेज बुखार के साथ मलेरिया था. झोलाछाप डॉक्टर ने सुबह 10 बजे बच्चे का इलाज शुरू किया. पहले तो उसने बच्चे को सिरप दी. फिर भी बुखार नहीं उतरा तो दूसरी सिरप दी. बच्चे की हालत बिगड़ने लगी और उसने मंगलवार दोपहर 3 बजे दम तोड़ दिया.
कलेक्टर ने सख्त कार्रवाई के निर्देश
जिला कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी ने झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए थे. बावजूद इसके यह घटना सामने आई है. अब मामले को जिला स्वास्थ्य अधिकारी संजय रिशेश्वर ने जांच टीम बनाई है, जो मामले की जांच करेगी. आरोपी डॉक्टर के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश जारी कर दिए हैं. वहीं, पुलिस टीम भी मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.
ये भी पढ़ें- दूल्हे का इंतजार करती रह गई दुल्हन, नहीं आई बारात; हाथों में मेंहदी लगाए युवती पहुंची SP दफ्तर