विज्ञापन

दूल्हे का इंतजार करती रह गई दुल्हन, नहीं आई बारात; हाथों में मेंहदी लगाए युवती पहुंची SP दफ्तर

Chhatarpur News: छतरपुर जिले के एक गांव में युवती दुल्हन बनकर सिर्फ बारात का इंतजार करते रह गई, उसे लेने दूल्हा नहीं पहुंचा. इसके बाद पीड़िता ने एसपी ऑफिस जाकर शिकायत की है.

दूल्हे का इंतजार करती रह गई दुल्हन, नहीं आई बारात; हाथों में मेंहदी लगाए युवती पहुंची SP दफ्तर

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश में छतरपुर जिले के एक गांव से अजीबो-गजीब मामला सामने आया है. दुल्हन बनी युवती बारात आने का सिर्फ इतंजार करती रह गई, क्योंकि उसे लेने दूल्हा अपनी बारात के साथ नहीं आया. उसके बाद युवती ने भगवा थाने में जाकर आरोपी युवक के खिलाफ शिकायत दी.

भगवा थाना क्षेत्र की रहने वाली लड़की ने बताया कि छतरपुर शहर के रहने वाले एक लड़के से उसकी मुलाकात हुई और वो मुलाकात प्यार में बदल गई. युवती ने कहा कि तीन साल तक उसके युवक के साथ प्रेम संबंध रहे. उसने आरोप लगाया कि इस बीच दोनों में संबंध भी बने. फिर दोनों शादी के लिए राजी हो गए. 15 मई को दोनों की शादी थी. लड़की के घरवालों ने शादी की तैयारियां कर रखी थीं और बारात आने वाली थी.

मंडप शादी के लिए था तैयार

लड़की के घर में सभी मेहमान आए और मंडप सजा हुआ तैयार था. अब सिर्फ बारात के आने का इंतजार हो रहा था, काफी समय बीत गया, लेकिन बरात नहीं आई. आखिरकार थक-हारकर हाथों मे मेहंदी लगाए दुल्हन शिकायत लेकर एसपी के दफ्तर पहुंच गई.

एसपी ऑफिस पहुंची युवती

दुल्हन का कहना है कि वह भगवा थाना गई, जहां शिकायत दी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. इसके बाद वह एसपी ऑफिस पहुंची है. उसने आरोप लगाया कि शादी वाले दिन दूल्हा बारात लेकर नहीं पहुंचा, जिससे गांव में उसकी बदनामी हुई है. उसने आरोपी दूल्हा पर कार्रवाई की मांग की है.

दुल्हन का आरोप है कि आरोपी युवक शादी का झांसा देकर 5 महीने तक दुष्कर्म करता रहा. 15 मई को शादी तय थी, लेकिन दूल्हा नहीं पहुंचा.

ये भी पढ़ें- Mohan Cabinet Meeting: सीएम का ये है विकसित मध्य प्रदेश 2047 का विजन, राज्य की GDP 2 ट्रिलियन डॉलर ले जाने का लक्ष्य

दोनों पक्षों से होगी पूछताछ

बडामलहरा के एसडीओपी ने कहा कि युवती की शिकायत की जांच की जाएगी. दूसरे पक्ष के बयान के बाद आगे की कार्रवाई होगी. मामले में दोनों पक्षों को बुलाया जाएगा.

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close