फाइल फोटो
Ladli Behna Scheme: मध्य प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव नवंबर महीने में इस बार एक दिन पहले लाडली बहना योजना के लाभार्थियों को धनराशि की किश्त ट्रांसफर करेंगे. मुख्यमंत्री 9 नवंबर को लाडली बहना योजना के कुल 1.29 करोड़ लाभार्थियों के खातों में 1250-1250 रुपए भेजेंगे.
मुख्यमंत्री प्रत्येक माह की 8 तारीख को लाडली बहना योजना लाभार्थियों को किश्त जारी करते हैं, लेकिन नवंबर महीने की किश्त एक दिन पहले यानी 9 नवंबर को जारी करेंगे. मुख्यमंत्री मोहन इंदौर में आय़ोजित एक राज्य स्तरीय कार्यक्रम में बहनों के खातों में पैसा ट्रांसफर करेंंगे.
गौरतलब है जून 2023 से अब तक डा. मोहन यादव के नेतृत्व वाली मध्य प्रदेश सरकार लाडली बहना योजना के तहत कुल 17 किश्त जारी करते हुए लाभार्थियों के खाते में 125-1250 रुपए जारी कर चुकी है. 18 वीं किश्त मुख्यमंत्री मोहन कल इंदौर में बहनों के खातों में ट्रांसफर करेंगे.
ये भी पढ़ें-राहुल गांधी के आर्टिकल पर बवाल, गुस्से में राजपरिवार, सोशल मीडिया पर आई प्रतिक्रियाओं की बाढ़