
Madhya Pradesh News: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (Mohan Yadav) के कांग्रेस (Congress) पर किए गए कटाक्ष का अब तीखा जवाब मिला है. नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार (Umang Singhar) ने पलटवार करते हुए मुख्यमंत्री को खुली चुनौती दी है. उन्होंने चुनौती देते हुए कहा है कि अगर उनके दावों में सच्चाई है, तो वो खुद इस्तीफा देने को तैयार हैं, लेकिन क्या मुख्यमंत्री भी ऐसा साहस दिखाएंगे?
दरअसल, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बीते दिनों कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा था कि कुछ लोग आज भी प्रदेश का माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं. दशहरे पर जिस रावण को जलते देखा है, अब कांग्रेस उसी तरह दस सिरों वाली पार्टी बन गई है, जो 10 तरह की बातें करती हैं.
मुख्यमंत्री को दिया चैलेंज
इस बयान पर अब नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने तीखा पलटवार किया है. उमंग सिंघार ने कहा कि कांग्रेस पार्टी दस सिर वाली नहीं, आम जनता की आवाज उठाने वाली पार्टी है. अगर मुख्यमंत्री यादव कहते हैं कि गांव-गांव बिजली पहुंच चुकी है, हर फलीया में बिजली और जल जीवन मिशन का पानी पहुंच चुका है, तो मुझे प्रमाण दें. मैं अपने नेता प्रतिपक्ष के पद से तुरंत इस्तीफा दे दूंगा, लेकिन क्या मुख्यमंत्री भी ऐसा करेंगे अगर वो ग़लत साबित हुए तो?
सिंघार ने उठाए कई सवाल
सिंघार ने कहा कि क्या मुख्यमंत्री बताएंगे कि किसानों को भरपूर बिजली और खाद मिल रही है? क्या पटवारी और पुलिस परीक्षा जैसे घोटालों की निष्पक्ष जांच करवाई गई? विधानसभा की कार्यवाही को लाइव क्यों नहीं किया जाता? क्या सरकार जनता से डरती है?
उन्होंने कहा कि झूठ की राजनीति कांग्रेस नहीं कर रही है, बल्कि सरकार कर रही है. विधानसभा में भी झूठी जानकारी दी जाती है. मुख्यमंत्री का डर साफ दिखाई देता है, जब वे पारदर्शिता से बचते हैं.