Madhya Pradesh News : छिंदवाड़ा (Chhindwara) में दुर्लभ प्रजाति के जानवरों (Rare species) की तस्करी का मामला सामने आया है. बड़चिचोली चौकी में चेकिंग (Police Checking) के दौरान 3 युवकों के पास से दुर्लभ प्रजाति के दो मुंह वाले सांप और कछुआ पाए गए हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी वन्य जीवों (Wild Life Smuggler) को महाराष्ट्र के काटोल के जंगलों से पकड़ कर ला रहे थे.
पुलिस ने दर्ज किया मामला
बड़चिचोली चौकी के पास चेकिंग के दौरान दुर्लभ प्रजाति (Rare species) के सांप और कछुए के साथ 3 आरोपी पकड़ाए गए हैं. पुलिस पूछताछ (Police Investigation) में तस्करों (Smuggler) ने बताया कि सांप और कछुआ काटोल के जंगल से ला रहे थे. पुलिस आरोपियों से अन्य तस्करों की भी जानकारी जुटा जा रही है.
बता दें कि दो मुंह वाले सांप बेहद दुर्लभ प्रजाति के होते हैं. यह विलुप्ति की कगार पर हैं. इनकी संख्या घटती जा रही है. वहीं 12 नाखून वाले कछुए का उपयोग तंत्र-मंत्र की गतिविधियों में किया जाता है. तीनों आरोपियों पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करके उन्हें हिरासत में ले लिया गया है.
पुलिस के अनुसार 2.50 करोड़ रुपए है सांप की कीमत
टीआई (TI) अजय मरकाम ने बताया कि अभी भी लोगों में अंधविश्वास है. कुछ लोगों द्वारा 12 नाखून वाले कछुए का इस्तेमाल तंत्र-मंत्र के लिए किया जाता है. वहीं सांप का उपयोग शक्तिवर्धक दवाई बनाने में होता है. इस वजह से सेंड बोआ यानी दो मुंह वाले प्रजाति के सांप की अंतर्राष्ट्रीय कीमत लगभग 2.50 करोड़ रुपए है. वहीं इस कछुए की अनुमानित कीमत 50 हजार रुपए है.
यह भी पढ़ें : Sagar News : 6 फीट लंबे अजगर ने सियार को निगला, वन विभाग ने किया रेस्क्यू, देखिए पूरा वीडियो