
Srisan Pharmaceuticals Owner Arrested: छिंदवाड़ा में कोल्ड्रिप कप सिरप पीने से 20 बच्चों की मौत मामले में एमपी एसआईटी टीम ने गुरुवार सुबह चेन्नई से श्रीसन फार्मास्यूटिकल्स कंपनी के मालिक रंगनाथन को गिरफ्तार कर लिया है. श्रीसन के मालिक रंगनाथन पर छिंदवाड़ा पुलिस ने 20 हजार के इनाम का ऐलान किया था.
ये भी पढ़ें-AI टूल की मदद से स्टूडेंट ने बनाई ट्रिपल आईटी नया रायपुर की 36 छात्राओं की अश्लील फोटो, खुलासे के बाद हड़कंप
श्रीसन फार्मास्यूटिकल्स कंपनी के सभी प्रोडक्ट्स पर लगा बैन
गौरतलब है कोल्ड्रिप कफ सिरप पीने से 20 बच्चों की मौत के बाद एमपी सरकार ने श्रीसन फार्मास्यूटिकल्स कंपनी के सभी प्रोडक्ट्स पर बैन लगा दिया है. यही नहीं, मृतक बच्चों के परिजनों को कफ सिरप लिखने वाले डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें, जांच के दौरान पाया गया कि प्रतिबंधित सिरप में डायएथिलीन ग्लाइकॉल की मात्रा अधिक थी.
कोर्ट ने निरस्त किया गिरफ्तार डॉ प्रवीण सोनी की बेल याचिका
इससे पहले, अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश परासिया (ADJ ने कोल्डरिफ़ सिरप मामले में गिरफ्तार डॉ प्रवीण सोनी की जमानत याचिका निरस्त कर दी थी. वहीं, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन आरोपी डाक्टर की रिहाई को लेकर बुधवार को प्रदर्शन किया और सभी डाक्टर्स के साथ हड़ताड़ पर जाने की धमकी तक दी थी.
डिप्टी CM ने छिंदवाड़ा के CMHO व सिविल सर्जन को पद से हटाया
छिंदवाड़ा दौरे पर गए मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ला ने छिंदवाड़ा में कफ सिरप पीने से हुई बच्चों की मौत पर कार्रवाई करते हुए छिंदवाड़ा के सीएमएचओ और सिविल सर्जन डॉक्टर नरेश गोनारे को पद से हटा दिया. वहींं, डॉक्टर सुशील कुमार दुबे को सीएमएचओ का प्रभार दिया गया है
छिंदवाड़ा में इन बच्चों ने गंवाई जान
- शिवम राठौड़
- विधि
- अदनान खान
- उसेद खान
- ऋषिका पिपरे
- श्रेया यादव
- विकास यदुवंशी
- हितांश सोनी
- चंचलेश
- संध्या भोसम
- योगिता ठाकरे
- सेहरिश अली या सेहरिश फातिमा
- आतिया खान
- सत्य पवार
- धानी डहेरिया
- वेदांत काकोड़िया
- जायुषा यदुवंशी
- पूर्वी आदमची (पांढुरना में)
बैतूल
- कबीर यादव
- गर्मीत धुर्वे