PM Modi Visit Madhya Pradesh: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) रविवार, 11 फरवरी को मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के दौरे पर रहेंगे. इस दौरे के दौरान पीएम झाबुआ (Jhabua) में आदिवासी समुदाय के एक सम्मेलन में शामिल होंगे और जिलावासियों को संबोधित करेंगे. वहीं इस मौके पर पीएम मोदी जिलावासियों को 7,300 करोड़ रुपये का सौगात भी देंगे. इसके अलावा पीएम नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना (PM SVAMITVA scheme) के लाभार्थियों को 1.75 लाख अधिकार अभिलेख और विशेष पिछड़ी जनजातियों की लगभग दो लाख महिला लाभार्थियों को आहार अनुदान (Aahar Anudan Yojna) की मासिक किस्त वितरित करेंगे.
आदिवासी समुदाय के एक सम्मेलन को संबोधित करेंगे पीएम मोदी
पीएम नरेंद्र मोदी आज मध्य प्रदेश के झाबुआ के दौरे पर रहेंगे. पीएम दोपहर 12:40 बजे मध्य प्रदेश के झाबुआ में आदिवासी समुदाय के एक सम्मेलन को संबोधित करेंगे. इस मौके पर पीएम जिलेवासियों को 7,300 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे.
170 करोड़ रुपये की लागत से विकसित होने वाला ये विश्वविद्यालय छात्रों के समग्र विकास के लिए विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचा प्रदान करेगा.
दो लाख महिलाओं को देंगे आहार अनुदान योजना की मासिक किस्त
अपनी यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री राज्य की आहार अनुदान योजना (Aahar Anudan Yojana) के तहत लगभग दो लाख महिला लाभार्थियों को मासिक किस्त भी देंगे. दरअसल, इस योजना के तहत विशेष रूप से पिछड़ी जनजातियों की महिलाओं को पौष्टिक भोजन के लिए 1,500 रुपये प्रति माह प्रदान किए जाते हैं. प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना के तहत 1.75 लाख 'अधिकार अभिलेख' (भूमि अधिकारों का रिकॉर्ड) भी वितरित करेंगे.
राज्य भाजपा मीडिया प्रकोष्ठ के प्रमुख आशीष अग्रवाल ने ‘पीटीआई-भाषा' को बताया कि गोपालपुरा में होने वाले सम्मेलन में देश भर से आदिवासी हिस्सा लेंगे.
लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections 2024) से पहले इस साल राज्य में मोदी की ये पहली यात्रा होगी. राज्यों में सबसे अधिक मध्य प्रदेश में आदिवासियों के छह लोकसभा सीटें आरक्षित हैं.
ये भी पढ़े: 11 फरवरी को मध्य प्रदेश के दौरे पर रहेंगे PM मोदी, ₹7500 करोड़ रुपये की इन परियोजनाओं की देंगे सौगात