CG Cabinet Minister Ramvichar Netam: छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री राम विचार नेताम (Ramvichar Netam) एक सड़क हादसे में घायल हो गए हैं. बेमेतरा से रायपुर आते समय सिमगा के पास यह दुर्घटना हुई. हादसे में मंत्री का एक हाथ फ्रैक्चर हुआ है. हालांकि वे खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं. उनसे रायपुर के अस्पताल में मिलने के लिए सीएम विष्णुदेव साय, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल समेत कई दिग्गज नेता पहुंचे. वे फिलहाल रायपुर के श्री रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल में भर्ती हैं.
जानकारी के मुताबिक, मंत्री के वाहन को एक पिकअप टक्कर मारी. जिसके चलते कृषि मंत्री और उनके सुरक्षा गार्ड को चोटिल हो गए. उनको सिमगा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद रायपुर के निजी अस्पताल रेफर किया गया है. घटना बेमेतरा सिटी कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाईवे 30 जेवरा गांव के पास की है.
जानकारी के अनुसार घटना के कारणों की जांच की जा रही है, और स्थानीय प्रशासन ने क्षेत्र में सुरक्षा इंतजामों को और सख्त कर दिया है.
साय ने की उनके स्वस्थ होने की प्रार्थना
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सड़क हादसे में घायल हुए मंत्री नेताम के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपनी पोस्ट में सीएम साय ने कहा कि कैबिनेट के हमारे वरिष्ठ साथी श्री रामविचार नेताम जी के कार दुर्घटना में चोटिल होने की सूचना प्राप्त हुई है. प्रभु श्रीराम से उनके जल्द से जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूँ.
क्या बोली पुलिस?
कृषि मंत्री राम विचार नेताम के सड़क हादसे में घायल होने के बाद रायपुर के राम कृष्ण हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है बेमेतरा के सिमगा के पास हुए हादसे के बाद ग्रीन कॉरिडोर बनाकर एम्बुलेंस से रायपुर लाया गया इस घटना पर एसएसपी संतोष सिंह ने NDTV से बात करते हुए कहा कि एक पिकअप वाहन मंत्री जी की गाड़ी में टकरा गया, जिससे मंत्री के साथ उनके ड्राइवर, गार्ड और दो लोग घायल हो गए. मंत्री जी की हालत खतरे से बाहर है. ड्राइवर को गंभीर चोट आई है.