MP Vijaypur By Election Result 2024 : मध्य प्रदेश विधानसभा उपचुनाव के परिणाम शनिवार को आएंगे. इसको लेकर तमाम चौक चौबंद व्यवस्थाओं के बीच मतगणना का काम जल्द शुरू होने वाला है. मतगणना स्थल पर कई लेयर की सुरक्षा व्यवस्था हैं. वहीं, बीजेपी और कांग्रेस के कार्यकर्ता मतगणना स्थल पर जुट चुके हैं. सबको इंतजार है, विजयपुर सीट के परिणामों के अपडेट पर. बता दें, इस सीट पर मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच है. यहां बीजेपी से रामनिवास रावत कैंडिडेट के रूप में मैदान में उतरे थे. वहीं, कांग्रेस ने रावत को टक्कर देने के लिए मुकेश मल्होत्रा को विजयपुर के चुनावी समर में उतारा था.
2 लाख 54 हजार से अधिक मतदाता हैं इस सीट पर
मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले में स्थित विजयपुर विधानसभा में कुल 2,54,714 मतदाता हैं. जिनमें से 1,33,581 पुरुष और 1,21,131 महिलाएं हैं. यहां 13 नवंबर को वोटिंग हुई थी. और शनिवार 23 नवंबर को इस सीट के फाइनल नतीजे आने हैं. वोटिंग के लिए उपचुनाव में इस सीट पर 327 मतदान केंद्र बनाए गए थे. वहीं, 160 से अधिक मतदान केंद्र संवेदनशील मनें गए थे. इस सीट पर उपचुनाव के रण में कुल 11 प्रत्याशियों ने ताल ठोकी थी.
ये भी पढ़ें- MP By Election Result 2024 : किसके सिर सजेगा बुधनी का ताज, जानें क्या कहते हैं सियासी समीकरण?
आदिवासी वोटर्स की है बड़ी भूमिका
विजयपुर विधानसभा सीट में आदिवासी वोटर्स बड़ी भूमिका निर्वहन करते हैं, चुनाव कोई भी हो इनकी भूमिका निर्णायक की रहती है. मतदान के दिन विजयपुर में 77.85 प्रतिशत मतदान हुआ था. बता दें बीजेपी और कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार एक-दूसरे के खिलाफ पहले भी चुनाव लड़ चुके हैं और इस बार दल बदलकर आमने-सामने हैं. लेकिन देखना होगा कि इस बार कौन किसको मात देने में कामयाब हो पात है.
ये भी पढ़ें- हमेशा के लिए दरवाजे बंद… बीजेपी-कांग्रेस में अब इन नेताओं की नहीं हो सकेगी वापसी! ऐसा क्यों?