Chhatarpur News in Hindi : छतरपुर में सरकारी स्कूल के अंदर छात्र ने प्राचार्य एसके सक्सेना की गोली मारकर हत्या कर दी थी. ये मामला हायर सेकेंडरी स्कूल धमौरा स्कूल का है. इस घटना के बाद से प्रदेशभर में एक बार फिर से स्कूलों की सुरक्षा और कानून व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े होने लगे हैं. आखिर ऐसी स्थिति क्यों बनी? समय रहते छात्र पर नकेल क्यों नहीं कसी गई. छात्र के अंदर इतना हौसला कहां से आया? ऐसे तमाम सवाल लोगों के जहन में उठ रहे हैं.
सुरक्षा को लेकर भय
इस घटना के बाद से समूचे शिक्षा जगत में शोक की लहर है. वहीं, हत्याकांड के मुख्य आरोपी को पुलिस द्वारा महज दो घंटे में गिरफ्तार कर लिया गया था. लेकिन इस हत्याकांड के बाद शिक्षकों में सुरक्षा को लेकर भय व्याप्त है. शनिवार शाम 5 बजे उत्कृष्ट विद्यालय नंबर वन से शिक्षकों ने कैंडल मार्च निकालकर छत्रसाल चौराहे पर दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि दी.
दोषियों पर कठोर कार्रवाई की मांग
इस अवसर पर उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य सुशील कुमार उपाध्याय ने जिला प्रशासन से विद्यालयों में सुरक्षा को लेकर समन्वय स्थापित करने की बात कही है, और इस घटना की निंदा करते हुए दोषियों पर कठोर कार्रवाई की मांग की है. कैंडल मार्च के दौरान बड़ी संख्या में शिक्षक मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें- Khan Sir Health: खान सर की तबीयत बिगड़ी, जानिए क्यों अस्पताल में हुए भर्ती?
अवैध हथियार के विरुद्ध निरंतर कार्रवाई
छतरपुर पुलिस द्वारा अवैध हथियार के विरुद्ध निरंतर कार्रवाई की जा रही है. अवैध हथियार जब्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जा रहा है. सोशल मीडिया में अवैध हथियार का प्रदर्शन करने वाले आरोपियों के विरुद्ध भी कार्रवाई की जा रही है. सघन वाहन चेकिंग में अवैध हथियार जब्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जा रहा है. हथियारों के स्रोत संबंधी जानकारी एकत्र कर संलिप्त अपराधियों की धर पकड़ की जा रही है.अवैध हथियार जब्त कर आयुध अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर कार्रवाई की गई. विधिवत कार्रवाई कर अभियुक्तों को न्यायालय पेश किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- MP Sewa Bahali: अपनी सेवा बहाली के लिए सड़कों पर उतरेंगे कोरोना वारियर, जानें-क्या है पूरा मामला