विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Oct 05, 2023

Chhatarpur जिले में 1586 मतदान केंद्र बनाए गए, 14 लाख से अधिक मतदाता करेंगे मतदान

बैठक में एडीएम एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी शिवाय अरजरिया, मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि और संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे.

Read Time: 2 min
Chhatarpur जिले में 1586 मतदान केंद्र बनाए गए, 14 लाख से अधिक मतदाता करेंगे मतदान
14 लाख से अधिक मतदाता करेंगे मतदान

Chhatarpur News: छतरपुर (Chhatarpur) जिले के कलेक्टर (Chhatarpur District Collector) एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप जी.आर. की अध्यक्षता में जिला स्टैंडिंग कमेटी की बैठक का आयोजन बुधवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष छतरपुर में किया गया. बैठक में एडीएम एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी शिवाय अरजरिया, मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि और संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे.

बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर छतरपुर जिले के फोटो निर्वाचक नामावली के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 के 4 अक्टूबर को हुए सभी मतदान केन्द्रों पर बीएलओ के माध्यम से अंतिम प्रकाशन एवं वाचन के संबंध में जानकारी दी गई. साथ ही राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को अंतिम प्रकाशित मतदाता सूची सौंपी गई.

जिले में 4 अक्टूबर 2023 को हुए अंतिम प्रकाशन के बाद पुरुष मतदाताओं की संख्या 7 लाख 54 हजार 22, महिला मतदाता 6 लाख 64 हजार 770, थर्ड जेंडर मतदाता 23 समेत कुल मतदाताओं की संख्या 14 लाख 18 हजार 815 है. इसी के साथ जिले का ईपी ईपी रेशियो 64.89, जेंडर ईपी रेशियो 882, 18 से 19 वर्ष के मतदाता 57 हजार 916, 80 वर्ष से अधिक के पीडब्ल्यूडी मतदाता 19 हजार 816, दिव्यांग मतदाता 8 हजार 666 हैं.

छतरपुर जिले में मतदान केन्द्रों की संख्या शहरी क्षेत्र में 318, ग्रामीण में 1 हजार 268 सहित कुल 1 हजार 586 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं.

ये भी पढ़ें- MP Election 2023: चुनाव से पहले शिवराज सरकार की बड़ी घोषणा, मैहर-पांढुर्णा बनेंगे MP के दो नए जिले

ये भी पढ़ें- Madhya Pradesh में 5.60 करोड़ से अधिक वोटर्स, 22 लाख युवा मतदाता पहली बार डालेंगे वोट

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close