विज्ञापन

MP: गांव ने किया था 20 परिवारों का सामाजिक बहिष्कार,पुलिस की एक पहल ने घोली खुशियों की मिठास

MP News: छतरपुर के एक गांव में पुलिस और प्रशासन की पहल के बाद ख़ुशी की मिठास घुली है.जिन 20 परिवारों का गांव ने बहिष्कार किया था उन्हें फिर से शामिल कर लिया गया है.आइए जानते हैं पूरा मामला क्या है ? 

MP: गांव ने किया था 20 परिवारों का सामाजिक बहिष्कार,पुलिस की एक पहल ने घोली खुशियों की मिठास

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के छतरपुर के छुआछूत के एक मामले ने गांव से लेकर जिला मुख्यालय तक हड़कंप मचाकर रख दिया था. यहां 20 परिवारों का गांव ने सिर्फ इसलिए बहिष्कार किया था कि इन लोगों ने एक दलित के हाथों प्रसाद लेकर खा लिया था.लेकिन पुलिस और प्रशासन की एक छोटी से पहल से अब पूरा गांव एकजुट हो गया है.गांव में एक बार फिर से खुशियां लौट आई हैं. 

ऐसे लौटी खुशियां

जिले के अतरार गांव में छुआछूत से जुड़ा मामला सामने आया था. गांव के कुछ लोगों ने आरोप लगाया कि सरपंच के एक फरमान से पूरे गांव ने 20 परिवारों का सामाजिक बहिष्कार कर दिया है. उन्होंने एक दलित के हाथों से प्रसाद लेकर खा लिया था. एसडीओपी और टीआई ने 2 दिन पहले दोनों पक्षों को बिठाकर चौपाल लगाई.

दोनों पक्षों के बीच सुलह करवाई. इसके बाद अब बुधवार को समरसता भोज का आयोजन किया गया. जिसमें अधिकारी, सभी समाज के लोग एकसाथ बैठे और भोजन किया. लोगों का कहना है कि अब हम एकता और गांव के विकास के लिए हमेशा एक रहेंगे. 

छतरपुर से करीब 3500 की आबादी वाला अतरार गांव जिला मुख्यालय से करीब 15 किमी दूरी पर है. NDTV की टीम जब गांव पहुंची तो पता चला कि जात-पात वाला मामला यहां चर्चा का विषय बना हुआ है. गांव के जगत अहिरवार ने बताया कि मैंने 20 अगस्त 2024 को गांव से 2 किमी दूर मौजूद तलैया वाले हनुमान मंदिर में मनोकामना पूरी होने पर मगज के लड्डू का प्रसाद चढ़ाया. प्रसाद मंदिर के पुजारी रामकिशोर अग्निहोत्री ने चढ़ाया. इसके बाद मैंने वहां मौजूद 20 से ज्यादा लोगों को प्रसाद बांटा. प्रसाद खाने वालों में ब्राह्मण से लेकर 3-4 अन्य जातियों के व्यक्ति थे.

जब इस बात की जानकारी गांव तक पहुंची तो फिर गांव के सवर्ण सरपंच संतोष कुमार तिवारी ने बहिष्कार जारी किया कि जगत के हाथ से जिसने प्रसाद खाया है, उसे समाज से अलग कर दिया जाए. उन्हें शादी विवाह या किसी भी कार्यक्रम में न बुलाया जाए. उनके किसी कार्यक्रम में कोई भी शामिल न हो.

ये भी पढ़ें 

बहिष्कार के बाद कोई उनका छुआ नहीं खाता

जगत ने बताया कि मैंने इस मामले की शिकायत एसपी से की थी .इसके बाद केस दर्ज हुआ. जगत ने कहा कि मेरी वजह से गांव के अन्य लोगों को कई दिनों तक इस तरह प्रताड़ित किया गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है. एसडीओपी और टीआई  ने 2 दिन पहले दोनों पक्षों को बिठाकर चौपाल लगाई और सभी ने बैठकर साथ में भोज किया. ये फैसला लिया कि अब हम सब एकजुट होकर रहेंगे. पुलिस प्रशासन की इस पहल से गांव में एक बार फिर से खुशियां लौट आई हैं.  

ये भी पढ़ें छत्तीसगढ़ BJP के नए प्रदेश अध्यक्ष के नाम का ऐलान होगा कल, अटकलें तेज, इन नेताओं का नाम सबसे आगे

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close