Chhatarpu: मध्य प्रदेश पुलिस (Madhya Pradesh police) ने शुक्रवार को छतरपुर जिले के सिविल लाइन्स इलाके (Civil Lines area) में एक वाहन से 13,72,000 रुपये बरामद किए हैं. पुलिस के मुताबिक, आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस द्वारा सघन वाहन चेकिंग की जा रही थी, तभी एक वाहन से भारी मात्रा में रकम बरामद हुई.
आगामी विधानसभा चुनाव के चलते एसपी अमित संगी ने निर्देश दिया गया था कि सभी थाना प्रभारी अपनी-अपनी चेक पॉइंट पर चेकिंग करें. इसी सिलसिले में सिविल लाइन TI कमलेश साहू छतरपुर में थाना सिविल लाइन के सामने जब चेकिंग लगाए हुए थे तो एक बोलेरो गाड़ी आई और उसमें चेकिंग की गई तो उसमें से लगभग 13 लाख रुपए की राशि मिली.
पुलिस ने गाड़ी जब्त कर ली है और सारा पैसा कब्जे में ले लिया है. वे बरामद पैसे के किसी राजनीतिक संबंध की भी जांच कर रहे हैं. एएनआई से बात करते हुए, सिविल लाइन थाना प्रभारी, कमलेश साहू ने कहा, "आज वाहन चेकिंग के दौरान एक वाहन से 13 लाख 72 हजार रुपये बरामद किए गए हैं, जिसे सिविल लाइन पुलिस ने जब्त कर लिया है. बरामद पैसों की जांच की जा रही है कि इसका कोई राजनीतिक कनेक्शन तो नहीं है. जांच अभी भी जारी है. इस पैसे के साथ कुछ दस्तावेज भी बरामद हुए हैं, जिसकी भी जांच की जा रही है.''
ये भी पढ़ें- MP गजब है: क्या कागजी नर्स से इलाज कराएंगे आप ? तीन कमरों में 100 बिस्तर वाला नर्सिंग कॉलेज देखा है आपने
ये भी पढ़ें- Gwalior: फूड पॉइजनिंग मामले में अस्पताल पहुंचे सिंधिया, दोषियों पर कड़ी करवाई की कही बात