विज्ञापन
This Article is From Oct 07, 2023

चुनाव से पहले एक्शन में MP पुलिस, छतरपुर में पुलिस ने बोलेरो गाड़ी से बरामद किए 13 लाख रुपए, जांच जारी

MP Election 2023: पुलिस के मुताबिक, आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस द्वारा सघन वाहन चेकिंग की जा रही थी, तभी एक वाहन से भारी मात्रा में रकम बरामद हुई.

चुनाव से पहले एक्शन में MP पुलिस, छतरपुर में पुलिस ने बोलेरो गाड़ी से बरामद किए 13 लाख रुपए, जांच जारी
पुलिस ने बोलेरो गाड़ी से बरामद किए गए 13 लाख रुपए
छतरपुर:

Chhatarpu: मध्य प्रदेश पुलिस (Madhya Pradesh police) ने शुक्रवार को छतरपुर जिले के सिविल लाइन्स इलाके (Civil Lines area) में एक वाहन से 13,72,000 रुपये बरामद किए हैं. पुलिस के मुताबिक, आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस द्वारा सघन वाहन चेकिंग की जा रही थी, तभी एक वाहन से भारी मात्रा में रकम बरामद हुई.

Latest and Breaking News on NDTV

आगामी विधानसभा चुनाव के चलते एसपी अमित संगी ने निर्देश दिया गया था कि सभी थाना प्रभारी अपनी-अपनी चेक पॉइंट पर चेकिंग करें. इसी सिलसिले में सिविल लाइन TI कमलेश साहू छतरपुर में थाना सिविल लाइन के सामने जब चेकिंग लगाए हुए थे तो एक बोलेरो गाड़ी आई और उसमें चेकिंग की गई तो उसमें से लगभग 13 लाख रुपए की राशि मिली.

Latest and Breaking News on NDTV

पुलिस ने गाड़ी जब्त कर ली है और सारा पैसा कब्जे में ले लिया है. वे बरामद पैसे के किसी राजनीतिक संबंध की भी जांच कर रहे हैं.  एएनआई से बात करते हुए, सिविल लाइन थाना प्रभारी, कमलेश साहू ने कहा, "आज वाहन चेकिंग के दौरान एक वाहन से 13 लाख 72 हजार रुपये बरामद किए गए हैं, जिसे सिविल लाइन पुलिस ने जब्त कर लिया है. बरामद पैसों की जांच की जा रही है कि इसका कोई राजनीतिक कनेक्शन तो नहीं है. जांच अभी भी जारी है. इस पैसे के साथ कुछ दस्तावेज भी बरामद हुए हैं, जिसकी भी जांच की जा रही है.'' 

ये भी पढ़ें- MP गजब है: क्या कागजी नर्स से इलाज कराएंगे आप ? तीन कमरों में 100 बिस्तर वाला नर्सिंग कॉलेज देखा है आपने

ये भी पढ़ें- Gwalior: फूड पॉइजनिंग मामले में अस्पताल पहुंचे सिंधिया, दोषियों पर कड़ी करवाई की कही बात

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Previous Article
Anukampa Niyukti: जल संसाधन विभाग ने बनाया अनुकम्पा नियुक्ति का रिकॉर्ड, इतने नियुक्ति पत्र दिए गए
चुनाव से पहले एक्शन में MP पुलिस, छतरपुर में पुलिस ने बोलेरो गाड़ी से बरामद किए 13 लाख रुपए, जांच जारी
Chhatarpur police arrested three accused in assault video case
Next Article
छतरपुर में दो युवकों को पीटने का वीडियो वायरल करने वाले चढ़े पुलिस के हत्थे, बहुत संगीन हैं इनके गुनाह
Close