विज्ञापन

Kuno National Park: कूनो से राजस्थान भाग गई थी 'ज्वाला'! मादा चीता का यहां से किया गया रेस्क्यू

Kuno National Park Cheetah: मध्यप्रदेश के कूनो राष्ट्रीय उद्यान में एक मादा चीता ‘ज्वाला' भटक कर करीब 100 किलोमीटर दूर पड़ोसी राज्य राजस्थान चली गई, जहां से उसे वापस उसके घर लाया गया.

Kuno National Park: कूनो से राजस्थान भाग गई थी 'ज्वाला'! मादा चीता का यहां से किया गया रेस्क्यू
Kuno National Park: "ज्वाला" की हुई घर वापसी

Kuno National Park: 12 अगस्त को मादा चीता 'ज्वाला' को राजस्थान के सवाई माधोपुर ज़िले के करीरा कलां गाँव से चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में बेहोशी का इंजेक्शन देने के बाद रेस्क्यू किया गया. श्योपुर जिले के कूनो राष्ट्रीय उद्यान के संचालक ने बताया कि मादा चीता ज्वाला को चीता मॉनिटरिंग टीम ने ज्वाला द्वारा शिकार किए गए बकरे को खींचकर उसे घेरे में लाने का प्रयास किया, जिससे किसी तरह का मानव-वन्यजीव संघर्ष न हो. सफलतापूर्वक बचाव के बाद मादा चीता ज्वाला को कूनो राष्ट्रीय उ‌द्यान स्थानांतरित किया गया. मादा चीता ज्वाला कूनो राष्ट्रीय उ‌द्यान में मुक्त रूप से विचरण कर रही थी और 11 अगस्त को अंतर्राज्यीय सीमा पार करते हुए मानव-आधारित क्षेत्र से होकर गुज़री थी. कूनो राष्ट्रीय उ‌द्यान प्रबंधन ने राजस्थान के वन एवं पुलिस विभाग के स्टाफ का इस अभियान में सहयोग के लिए आभार जताया.

क्या है मामला?

मध्यप्रदेश के कूनो राष्ट्रीय उद्यान में एक मादा चीता ‘ज्वाला' भटक कर करीब 100 किलोमीटर दूर पड़ोसी राज्य राजस्थान चली गई, जहां से उसे वापस उसके घर लाया गया. चीता परियोजना के एक अधिकारी ने बताया कि ‘ज्वाला' ने सोमवार को दिन के समय अंतरराज्यीय सीमा पार की और इस दौरान वह रिहायशी इलाकों से भी गुजरी. अधिकारी ने बताया कि चीते और लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जानवर को वापस लाने का फैसला किया गया.

अधिकारी ने बताया, ‘‘12 अगस्त को राजस्थान के सवाईमाधोपुर जिले के करीरा कलां गांव से मादा चीता ‘ज्वाला' को चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में बचाया गया. लोगों की भारी भीड़ के बीच चीते को बचाया गया.''

उन्होंने कहा कि चीते को बेहोश करने के बाद बचावकर्मियों ने उसे काबू में लिया. अधिकारी ने बताया कि चीते ने एक बकरी का शिकार किया था और बचाव दल ने उसे बाड़े में ले जाने के लिए चतुराई से बकरी का इस्तेमाल किया. उन्होंने बताया कि सफल बचाव अभियान के बाद चीते को कूनो नेशनल पार्क (केएनपी) में स्थानांतरित कर दिया गया है.

इस समय कितने चीते हैं कूनो में?

वर्तमान में कूनो नेशनल पार्क में 26 चीते हैं जिनमें नौ वयस्क (छह मादा और तीन नर) और भारत में जन्मे 17 शावक हैं. इससे पहले एक अधिकारी ने बताया था कि सभी स्वस्थ हैं और ठीक हैं. अधिकारी ने बताया कि 26 चीतों में से 16 जंगल में खुलेआम घूम रहे हैं और उन्होंने राष्ट्रीय उद्यान के आवास के अनुकूल खुद को ढाल लिया है, सह-परभक्षियों के साथ रहना सीख लिया है और नियमित रूप से शिकार कर रहे हैं. इसके अलावा, केएनपी से गांधी सागर अभयारण्य में स्थानांतरित किए गए दो नर चीते भी ठीक हैं. इससे पहले, आठ नामीबियाई चीतों -पांच मादा और तीन नर - को 17 सितंबर, 2022 को कुनो नेशनल पार्क में छोड़ा गया, जो भारत में उन्हें फिर से बसाने के प्रयासों का हिस्सा था. फरवरी 2023 में बारह और चीतों को दक्षिण अफ्रीका से कुनो स्थानांतरित किया गया.

यह भी पढ़ें : Kuno National Park: कूनो से फिर भागा चीता 'अग्नि'! यहां पहुंचकर पलक झपकते ही किया शिकार

यह भी पढ़ें : Dial-112: इमरजेंसी में अब डायल करें 112; CM मोहन ने जनसुरक्षा की दी सौगात, MP पुलिस को नई गाड़ियां

यह भी पढ़ें : Independence Day 2025: दिल्ली के लाल किले में MP के किसानों का सम्मान; स्वतंत्रता दिवस समारोह में होंगे शामिल

यह भी पढ़ें : MP Bhulekh Portal: मध्यप्रदेश भूलेख पोर्टल जीआईएस 2.0 लॉन्च; जानिए नये वर्जन मिलेगी क्या सुविधाएं

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close