विज्ञापन

एमपी के इस गांव में बंदर का आतंक, ग्रामीण और मवेशियों को काटा; गाय-भैंस ने दूध देना किया बंद

Madhya Pradesh Hindi News: बैतूल जिले के एक गांव में बंदर ने आतंक मचा दिया है. ग्रामीण परेशान हैं. इसने कई लोगों और पशुओं को निशाना बनाया है.

एमपी के इस गांव में बंदर का आतंक, ग्रामीण और मवेशियों को काटा; गाय-भैंस ने दूध देना किया बंद

MP News in Hindi: बैतूल जिले की मुलताई रेंज के दुनावा गांव में बंदर के आतंक से ग्रामीण परेशान हैं. गांव में दो बंदरों ने आतंक मचा रखा था, जिसमें एक बंदर को तो वन विभाग ने पिंजरे में बंद कर जंगल में छोड़ दिया है, लेकिन दूसरा बंदर पूरे गांव में आतंक फैलाए हुए है. बंदर ग्रामीण और मवेशियों को अपना शिकार बना रहा है. जो भी सामने आ रहा है, उसी को बंदर काट ले रहा है.

गांव के बच्चे, बूढ़े और महिलाओं को भी बंदर ने अपना शिकार बनाया है. बंदर के आतंक से पूरा गांव भयभीत है. परेशान ग्रामीणों ने सोमवार को कलेक्टर से बंदर पकड़ने की गुहार लगाई है.

ग्रामीणों ने बंदर पकड़ने की मांग की

ग्रामीणों की मांग है कि गांव में आतंक फैला रहे बंदर को जल्दी से पकड़ा जाए, जिससे ग्रामीणों को राहत मिल सके. बंदर पूरे गांव में ग्रामीणों के साथ ही बड़ी संख्या में मवेशियों को भी अपना शिकार बन रहा है. बंदर के काटने से कई मवेशियों ने दूध देना बंद कर दिया है, जिससे ग्रामीणों को नुकसान भी झेलना पड़ रहा है.

क्या कहा वन विभाग ने?

इस मामले में मुलताई के रेंज ऑफिसर का कहना है कि बंदर को संरक्षित वन्य प्राणी की श्रेणी से बाहर कर दिया गया है. बावजूद इसके वन विभाग ने एक महीने से पिंजरा गांव में छोड़ा है,बंदर पकड़ने की जिम्मेदारी पंचायत की है लेकिन पंचायत इस मामले में कोई कदम नहीं उठा रही है.

ये भी पढ़ें- पत्नी को पाकिस्तान में छोड़ा, दिल्ली में की दूसरी सगाई; कराची से पत्नी ने शादी रोकने की इंदौर पंचायत से लगाई गुहार

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close