
ग्वालियर (Gwalior) में एक युवती ने एक युवक के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज कराया है. आरोप है कि युवक ने शादी का झांसा देकर युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाए. इस बीच दोनों का एक बेटा भी हो गया. लेकिन युवती ने जब शादी के लिए कहा तो युवक मुकर गया और युवती के साथ मारपीट करने लगा. तभी युवती को पता चला कि प्रेमी पहले से शादीशुदा है. जिसके बाद युवती ने पुलिस स्टेशन पहुंचकर आपबीती बताई तो युवक के खिलाफ रपे का मामला दर्ज हुआ. घटना ग्वालियर शहर के पड़ाव थाना इलाके की है. शिकायत मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई हैं.
डेटिंग के बाद हुई थी दोस्ती
युवती ने बताया कि साल 2020 की बात है. पढ़ाई करने के दौरान उसकी जान पहचान महलगांव इलाके में रहने वाले मनोज जाटव नामक युवक से हुई. मनोज का डीजे बैंड है. डेटिंग के बाद दोनों रिलेशनशिप में भी आ गए. इस बीच युवक ने युवती को 6 मार्च को पड़ाव इलाके के एक होटल में बुलाया और शादी का झांसा देते हुए उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए. इसके बाद युवती ने जब उस पर शादी का दवाब बनाया तो युवक ने यह कहते हुए लिवइन में रख लिया कि जल्द ही वह उससे शादी भी कर लेगा.
शादी का झांसा देकर बनाए संबंध
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि इस बीच वह गर्भवती हो गई और उसने एक बेटे को भी जन्म दे दिया. बेटा होने के बाद जब युवती ने फिर मनोज पर शादी की बात कही तो उसका रवैया बदल गया. आरोपी ने युवती के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी. युवती के मुताबिक, आरोपी यह सब इसलिए कर रहा था ताकि प्रताड़ना से तंग होकर युवती भाग जाए. इस बीच जब युवती ने युवक के परिवार के बारे में पता किया तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई. पीड़ित युवती जिस युवक के साथ रह रही थी वह पहले से शादीशुदा निकला. इसके बाद युवती पड़ाव थाना पहुंची और पुलिस को अपनी आपबीती सुनाई.
ये भी पढ़ेंः 'मामा का घर अब सेवा केंद्र है, बहनों को बनाएंगे लखपति', भोपाल में बोले पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान
पुलिस ने दर्ज की शिकायत
DSP हेडक्वार्टर अशोक जादौन ने बताया कि पीड़ित युवती की शिकायत पर आरोपी मनोज जाटव के खिलाफ शादी का धोखा देकर बलात्कार करने, मारपीट समेत अन्य धाराओं में नामजद आपराधिक मामला दर्ज कर लिया गया है. आरोपी युवक की तलाश की जा रही है. आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस कई जगह दबिश दे रही है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही मामले को सुलझा लिया जाएगा.
ग्वालियर : सुबह 10 से पहले और शाम चार बजे के बाद स्कूलों में नहीं लगेगी क्लास, कलेक्टर ने दिया आदेश