)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार, 9 फरवरी को बड़ा ऐलान किया है. एक ही दिन में देश की तीन हस्तियों को भारत रत्न से सम्मानित करने की घोषणा की गई है. पूर्व पीएम चौधरी चरण सिंह, नरसिम्हा राव और हरित क्रांति के जनक एमएस स्वामीनाथन को भारत रत्न दिया जाएगा. पीएम मोदी ने ट्वीट कर एमएस स्वामीनाथन को भारत रत्न दिए जाने की जानकारी दी.
प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा- 'यह बेहद खुशी की बात है कि भारत सरकार कृषि और किसानों के कल्याण में हमारे देश में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए डॉ. एमएस स्वामीनाथन जी को भारत रत्न से सम्मानित कर रही है. उन्होंने चुनौतीपूर्ण समय के दौरान भारत को कृषि में आत्मनिर्भरता हासिल करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और भारतीय कृषि को आधुनिक बनाने की दिशा में उत्कृष्ट प्रयास किए.'
पीएम मोदी के इस ट्वीट के बाद सोनिया गांधी मायावती से लेकर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का प्रतिक्रिया सामने आया है. तो आइये यहां जानते हैं देश की तीन हस्तियों को भारत रत्न से सम्मानित करने की घोषणा पर किसने क्या कहा?
चौधरी चरण सिंह, पीवी नरसिम्हा को भारत रत्न देने पर क्या बोलीं सोनिया गांधी?
कमलनाथ ने देशवासियों को दी शुभकामनाएं
वहीं मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता कमलनाथ ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट शेयर कर कहा 'कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और देश के प्रधानमंत्री रहे स्वर्गीय पीवी नरसिंह राव, पूर्व प्रधानमंत्री एवं किसान नेता स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह और किसानों के लिए उल्लेखनीय योगदान करने वाले स्वर्गीय डॉक्टर एम एस स्वामीनाथन को देश का सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न दिए जाने पर सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं.'
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और देश के प्रधानमंत्री रहे स्वर्गीय पीवी नरसिंह राव, पूर्व प्रधानमंत्री एवं किसान नेता स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह और किसानों के लिए उल्लेखनीय योगदान करने वाले स्वर्गीय डॉक्टर एम एस स्वामीनाथन को देश का सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न दिए जाने पर सभी देशवासियों को…
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) February 9, 2024
ये भी पढ़े: पूर्व पीएम चौधरी चरण सिंह, नरसिंम्हा राव और एमएस स्वामीनाथन को मिलेगा भारत रत्न, PM मोदी ने दी जानकारी