
CBI Raids at BHupesh Baghel Houses: सत्ता से बेदखल होने के बाद छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस महासचिव भूपेश बघेल की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही है. दरअसल, उनके खिलाफ केंद्रीय एजेंसियों की कार्रवाई का दौर रुकता नजर नहीं आ रहा है. इसी कड़ी में बुधवार को एक बार फिर उनके भिलाई और रायपुर स्थित निवास पर सीबीआई की टीम ने दबिश दी. बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई महादेव सट्टा ऐप मामले में सीबीआई की ओर से ये कार्रवाई की जा रही है. इस मामले में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव और अन्य कई व्यवसायी व पुलिस अधिकारियों के खिलाफ जांच की जा रही है.
यहां चल रही है छापे की कार्रवाई
राजधानी रायपुर में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पुलिस महानिरीक्षक शेख आरिफ, प्रशांत अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक महेश्वरी और अनिल टुटेजा के ठिकानों पर सीबीआई की छापेमारी चल रही है. वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भिलाई के पदम नगर स्थित निवास पर सीबीआई की टीम छापेमारी कर रही है. साथ ही भिलाई के विधायक देवेंद्र यादव के सेक्टर 5 स्थित निवास पर भी सीबीआई की टीम पहुंची है. इसके अलावा शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े केपीएस व इंजीनियरिंग कॉलेज के संचालक त्रिपाठी के ठिकानों के अलावा, 32 बंगले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय ध्रुव, सेक्टर 9 सड़क 17 में पुलिस महानिरीक्षक डॉ. आनंद छाबड़ा, अभिषेक पल्लव, भिलाई तीन में पूर्व मुख्यमंत्री के ओएसडी मनीष बंछोर के बंगले में छापे की कार्रवाई इस समय जारी है. बताया जा रहा है कि महादेव सट्टा ऐप मामले में सीबीआई की ओर से ये कार्रवाई की जा रही है.
अब CBI आई है.
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) March 26, 2025
आगामी 8 और 9 अप्रैल को अहमदाबाद (गुजरात) में होने वाली AICC की बैठक के लिए गठित “ड्राफ़्टिंग कमेटी” की मीटिंग के लिए आज पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का दिल्ली जाने का कार्यक्रम है.
उससे पूर्व ही CBI रायपुर और भिलाई निवास पहुँच चुकी है.
(कार्यालय-भूपेश बघेल)
बघेल ने ट्वीट कर दी जानकारी
सीबीआई के छापे की जानकारी भूपेश बघेल ने ट्वीट कर दी है. उनके अधिकारिक सोशल साइट एक्स के हैंडल पर लिखा गया कि अब CBI आई है. आगामी 8 और 9 अप्रैल को अहमदाबाद (गुजरात) में होने वाली AICC की बैठक के लिए गठित “ड्राफ़्टिंग कमेटी” की मीटिंग के लिए आज पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का दिल्ली जाने का कार्यक्रम है.उससे पूर्व ही CBI रायपुर और भिलाई निवास पहुंच चुकी है.
इनके ठिकानों पर सीबीआई कर रही है छापेमारी
भूपेश बघेल, छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री
देवेन्द्र यादव, कांग्रेस के विधायक
आरिफ शैख़ (आईपीएस)
अभिषेक पल्लव (आईपीएस)
संजय ध्रुव (एडिशनल एसपी)
नकुल (आरक्षक)
सहदेव (आरक्षक
ईडी दे चुकी है दबिश
इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बघेल और उनके संबंधियों के 14 ठिकानों पर छापेमारी की थी. इसके बाद भूपेश बघेल खुद मीडिया के सामने आए थे. उन्होंने बताया था कि छापे में उनके घर से सोन, चांदी के गहने समेत 33 लाख रुपये कैश मिले हैं, जिनका हिसाब उन्हें दे दिया जाएगा. इसके बाद ऐसी खबरें भी आई थी कि ईडी ने उनके पुत्र चैतन्य बघेल को पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय तलब किया है. हालांकि, बाद में बघेल ने इसका खंडन किया था. उन्होंने कहा था कि ईडी से उन्हें या उनके बेटे को कोई नोटिस नहीं मिला है.
ED घर से चली गई है.
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) March 10, 2025
मेरे घर में उनको तीन चीजें मिली हैं:
1. मंतूराम और डॉ पुनीत गुप्ता (डॉ रमन सिंह जी के दामाद) के बीच करोड़ों के लेनदेन की बातचीत की पेनड्राइव
2. डॉ रमन सिंह जी के पुत्र अभिषाक सिंह की सेल कंपनी के कागज
3. पूरे संयुक्त परिवार में खेती, डेयरी, स्त्रीधन, “कैश… pic.twitter.com/q6k48GZ8YM