विज्ञापन

मवेशी व्यापारी का भैंस और पाड़ा लूटकर हुए फरार, पुलिस ने मास्टरमाइंड को किया गिरफ्तार

Betul : शाम को जब वे श्मशान घाट पुल के पास पहुंचे, तब एक सफेद टवेरा (GJ-02-BD-4964) में सवार बदमाशों ने उनकी गाड़ी रोक ली. बदमाशों ने उन पर भैंस चोरी का आरोप लगाते हुए खरीदी के कागजात फाड़ दिए. 

मवेशी व्यापारी का भैंस और पाड़ा लूटकर हुए फरार, पुलिस ने मास्टरमाइंड को किया गिरफ्तार
मवेशी व्यापारी का भैंस और पाड़ा लूटकर हुए फरार, पुलिस ने मास्टरमाइंड को किया गिरफ्तार

MP News in Hindi : मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में महाराष्ट्र से मवेशी खरीदने आए व्यापारियों के साथ हुई लूटपाट की घटना में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. इस वारदात के मास्टरमाइंड और उसके एक साथी को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि चार आरोपी अभी फरार हैं. मिली जानकारी के मुताबिक, महाराष्ट्र के अंजनगांव निवासी अरबाज शाह अपने साथी अर्षित शाह के साथ बैतूल मवेशी खरीदने आए थे. उन्होंने हिवरखेड़ी गांव से ₹70,000 में दो भैंस और डोक्या पाढ़र गांव से ₹36,000 में एक भैंस व एक पाड़ा खरीदा.

कैसे हुई लूट की वारदात 

शाम को जब वे श्मशान घाट पुल के पास पहुंचे, तब एक सफेद टवेरा (GJ-02-BD-4964) में सवार बदमाशों ने उनकी गाड़ी रोक ली. बदमाशों ने उन पर भैंस चोरी का आरोप लगाते हुए खरीदी के कागजात फाड़ दिए. जब व्यापारियों ने विरोध किया, तो बदमाशों ने उनके मोबाइल फोन और ₹60,000 नकद छीन लिए. इतना ही नहीं, बदमाश तीन भैंस, एक पाड़ा और पूरी पिकअप गाड़ी भी लेकर फरार हो गए.

ये भी पढ़ें : 

• प्रेमी जोड़े ने घर से भाग कर रचाई शादी, फिर परिजनों के डर से SP ऑफिस में लगाई गुहार

• स्पा सेंटर की आड़ में सेक्स रैकेट ! छापे में जो सामान मिला उसे देख पुलिस भी चौंक गई

• महिला फंसाती थी और पति-बेटा बनाते थे अश्लील Video, युवक की मौत के बाद हुए खुलासे

पुलिस ने फ़ौरन लिया एक्शन

व्यापारियों की शिकायत पर पुलिस ने तुरंत नाकाबंदी कर एक आरोपी को पकड़ लिया था. अब इस मामले के मास्टरमाइंड को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. कोतवाली TI रविकांत डेहरिया ने बताया कि गिरफ्तार मास्टरमाइंड ने स्वीकार किया है कि व्यापारियों के पास बड़ी रकम देखकर उसे लालच आ गया था, इसलिए उसने इस घटना को अंजाम दिया.

पुलिस बाकी चार फरार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है. अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close