Madhya Pradesh Today News: सागर के बस आपरेटर्स सोमवार से फिर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए.राजघाट रोड पर बने नए बस स्टैंड से बसों का संचालन शुरू हुआ था, वो आज से एक बार फिर बंद हो जाएगा. बसों का संचालन अभी जिन दो रूट से हो रहा है, उनका परमिट में वह रूट तय नहीं है. वहीं, दमोह, जबलपुर, छतरपुर, टीकमगढ़, भोपाल, इंदौर और जिले के आसपास के शहर, कस्बों तक चलने वालीं 450 बसों के परमिट हैं, लेकिन इनमें नए बस स्टैंड से 10- 12 किलोमीटर दूरी के इन दो रूटों का जिक्र नहीं है.
बस संचालकों की ये है बड़ी परेशानी
बस मालिकों की परेशानी ये यह है कि नए बस स्टैंड से मकरोनिया और मोतीनगर के बीच कोई हादसा होता है, तो संबंधित व्यक्ति को क्षतिपूर्ति देने में बीमा कंपनियां हाथ खड़े कर देंगी, ऐसे में पुराने बस स्टैंड से ही बसों के संचालन की मांग को लेकर बसों की हड़ताल सोमवार से शुरू हो जाएगी. जिला सागर बस एसोसिएशन ने रविवार की शाम पत्रकार वार्ता कर बताया कि सुबह 6 बजे से अनिश्चितकाल के लिए बसें बंद रहेंगी. दमोह बस एसोसिएशन ने भी हड़ताल को समर्थन दिया है.
ये भी पढ़ें- CG CM Showered Flower: छत्तीसगढ़ के CM बोले- पहले सनातनियों पर लाठी-डंडे चलते थे, अब फूल बरस रहे
ऐसे शुरू हुआ था नया बस स्टैंड
सागर में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत भोपाल रोड और आरटीओ के पास नए बस स्टैंड बनाये गए थे. दोनों बस स्टैंड से बसों का संचालन काफी समय बाद शुरू हुआ था. बस आपरेटर्स कलेक्टर के आदेश के खिलाफ हाईकोर्ट चले गए, जिला प्रशासन के आदेश पर हाईकोर्ट ने स्टे दे दिया, इसके बाद हाईकोर्ट ने बस स्टैंड शिफ्टिंग मामले में हस्तक्षेप करने से इंकार कर दिया. इस तरह फिर से नए बस स्टैंड से बसों का संचालन शुरू हुआ है, लेकिन दिक्कतें खत्म नहीं हुई.
ये भी पढ़ें- Article 370: 5 वर्ष बाद कितने बदले हालात? छत्तीसगढ सीएम बोले, पीएम मोदी ने सपना किया साकार