Makar Sankranti 2026: मकर संक्रांति (Makar Sankranti) का पर्व आम लोगों के अलावा बॉलीवुड सेलिब्रिटीज भी बड़े धूमधाम से मनाते हैं. जहां इस पर्व के फोटोज और वीडियोज भी सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हैं. जहां कुछ सिलेब्रिटीज को पतंग उड़ाते हुए भी देखा गया है और इस पर कोई एंजॉय करते हुए देखा गया है. आज के दिन मुंबई में बीएमसी चुनाव को लेकर भी वोट डाले जा रहे हैं. इसके बावजूद भी महाराष्ट्र में संक्रांति का पर्व बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है.
निर्माता मधु मंटेना के साथ
मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर प्रसिद्ध योग विशेषज्ञ, लेखिका और वेलनेस एडवोकेट इरा त्रिवेदी ने अपने पति, फिल्म निर्माता मधु मंटेना के साथ अपने पहले बच्चे की उम्मीद की खुशखबरी साझा की. इस दंपति ने सोशल मीडिया पर यह आनंददायक समाचार साझा करते हुए अपने जीवन के एक सुंदर नए अध्याय की शुरुआत की घोषणा की. इरा ने पोस्ट साझा करते हुए लिखा कि हमारा जीवन खिल उठा है, इस दिव्य जीवन के सुंदर उपहार के लिए धन्यवाद कृष्णा. मकर संक्रांति के इस शुभ दिन पर आप सभी का आशीर्वाद चाहती हूं. इरा त्रिवेदी एक अग्रणी समकालीन योग साधिका और योगाचार्य हैं, जो अपने शास्त्रीय हठ योग अभ्यास और गहराई से व्यक्तिगत शिक्षण शैली के लिए जानी जाती हैं. उन्हें बीबीसी की 100 मोस्ट इन्फ्लुएंशियल वुमन और वर्व की भारत की 50 सबसे प्रभावशाली महिलाओं की सूची में भी स्थान मिल चुका है.
समीक्षकों और दर्शकों
मधु मंटेना भारतीय सिनेमा का एक जाना-माना नाम हैं. उन्होंने गजनी, क्वीन, मसान, सुपर 30 जैसी समीक्षकों और दर्शकों द्वारा सराही गई फिल्मों के साथ-साथ बेहद लोकप्रिय वेब सीरीज सेक्रेड गेम्स का भी निर्माण किया है. इस जोड़े ने जून 2023 में करीबी दोस्तों और परिवार की मौजूदगी में एक निजी समारोह में विवाह किया था.
यह भी पढ़ें : Exclusive Interview : ‘सनम तेरी कसम' के निर्देशक विनय सप्रू और राधिका राव से खास बातचीत