MP News in Hindi : बुरहानपुर जिले के बहादरपुर गांव में साल 2018 में 80 लाख रुपये की लागत से एक खेल मैदान बना था. इसका मकसद ग्रामीण प्रतिभाओं को बेहतर खेल सुविधाएं देना था. लेकिन अब यह मैदान अपनी दुर्दशा के चलते चर्चा में है. देखरेख की कमी के चलते यह नशेड़ियों और असामाजिक तत्वों का अड्डा बन गया है. स्टेडियम में खेल और खिलाड़ियों के लिए कोई खास सुविधाएं नहीं हैं. मैदान में केवल बाउंड्रीवाल और एक प्लेटफॉर्म बनाया गया. मैदान के बीच में ही हाईटेंशन बिजली का पोल खड़ा है, जो अब तक नहीं हटाया गया. पानी के अभाव में मैदान में धूल उड़ती है और हर तरफ खरपतवार और गाजर घास उग आई है. मैदान की दुर्दशा देख गांव के लोगों और खिलाड़ियों में खासा नाराज़गी है.
मैदान की हालत हुई बद्तर
खासतौर से गांव के युवा इस स्थिति से नाराज हैं. उनका कहना है कि 80 लाख रुपये खर्च होने के बाद भी स्टेडियम किसी काम का नहीं है. ऐसे में उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि मैदान से बिजली का पोल हटाया जाए. साथ ही बेहतर पहुंच मार्ग बनाया जाए. इसके अलावा सुरक्षा के लिए गार्ड तैनात किए जाएं. साथ ही मैदान को समतल करने और पानी की व्यवस्था की जाए. खेल संगठनों ने भी इस स्टेडियम की हालत पर चिंता जताते हुए कहा कि इस मैदान का मकसद पूरा नहीं हो रहा है. उन्होंने कहा कि इस मैदान को हमें यानी कि खेल संगठनों को सौंप दें, कम से कम हम इनका ध्यान तो रखेंगे.
विपक्ष ने साधा निशाना
80 लाख रुपये की लागत से बना यह स्टेडियम दुर्दशा और प्रशासनिक लापरवाही की भेंट चढ़ गया. जिसे लेकर कांग्रेस ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि विकास के नाम पर केवल ढांचे खड़े कर दिए जाते हैं. कांग्रेस ने मांग की है कि इस स्टेडियम को पूरी सुविधाओं के साथ तैयार किया जाए ताकि यह ग्रामीण खिलाड़ियों के भविष्य को संवार सके.
ये भी पढ़ें :
एक ही मैदान वो भी छिन गया ! भड़के खिलाड़ी तो किसानों ने भी रखी अपनी बात
ऐसे खिलाड़ी खेल में कैसे बढ़ाएंगे प्रदेश की शान? सालों से क्यों नहीं पूरी हुई ये मांग
1 करोड़ का स्टेडियम ! जहाँ खिलाड़ी नहीं, नशेड़ी करते हैं नशे की 'प्रैक्टिस'
खुशखबरी ! उज्जैन में बनेगा वर्ल्ड क्लास स्टेडियम, CM मोहन ने दी सौगात
कलेक्टर ने कहा- बेहतर करेंगे रखरखाव
बुरहानपुर कलेक्टर भव्या मित्तल ने कहा है कि मामले को गंभीरता से लिया गया है. मैदान से बिजली का पोल हटाने और पहुंच मार्ग बनाने की प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी. उन्होंने ये भी सुझाव दिया कि इस मैदान को पीपीपी मॉडल पर खेल संगठनों को सौंपा जा सकता है. कलेक्टर ने जिले के खेल संगठनों से आगे आकर स्टेडियम के रखरखाव में मदद करने की अपील की है.