
Burhanpur Half Naked Farmers Protest: मध्यप्रदेश के बुरहानपुर जिले के अन्नदाता ने फसल बीमा और एमएसपी की मांग को लेकर अनोखा प्रदर्शन किया. इस दौरान हजारों किसान अर्धनग्न होकर सड़क पर उतर आए. उनका कहना है कि जब तक सरकार उनकी मांगों पर फैसला नहीं लेती, वे शर्ट और चप्पल नहीं पहनेंगे. इस नज़ारे ने पूरे इलाके को झकझोर दिया.
मध्यप्रदेश के किसानों का फूटा गुस्सा
यह प्रदर्शन जिले के आदिवासी बहुल खकनार ब्लॉक में हुआ, जहां भारी संख्या में किसान अर्धनग्न होकर सड़क पर उतरे. किसानों ने सीएम डॉ. मोहन यादव के नाम ज्ञापन सौंपते हुए चेतावनी दी कि 23 अक्टूबर को विशाल धरना प्रदर्शन किया जाएगा.
महाराष्ट्र में मिला लाभ, MP में क्यों नहीं?
प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे किसान किशोर वासनकर ने बताया कि पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र में केला किसानों को मौसम आधारित फसल बीमा का लाभ मिल रहा है. हाल ही आई आपदा में वहां किसानों को करोड़ों रुपए की बीमा राशि दी गई, जबकि मध्यप्रदेश में 2018 से केला बीमा बंद है.
किसानों की दीपावली भी रही फीकी
किशोर वासनकर ने भावुक होकर कहा कि हालात इतने खराब हैं कि किसानों के पास दीपावली पर बच्चों के लिए नए कपड़े या पटाखे तक खरीदने के पैसे नहीं हैं. इसलिए उन्होंने प्रण लिया है कि जब तक बीमा और MSP नहीं मिलेगा, तब तक शर्ट और चप्पल नहीं पहनेंगे.
सरकार अब तक मौन क्यों है?
किसानों का कहना है कि हमने कई बार जिला कलेक्टर, मुख्यमंत्री और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान तक अपनी समस्या पहले ही पहुंचा दी है, पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. इसी के विरोध में मंगलवार को किसानों ने पैदल रैली निकालकर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा.
ये भी पढ़ें- इंदौर-जबलपुर में लोगों ने रातभर फैलाया पटाखे का कचरा...सुबह पता चला अफसरों ने फोड़ा 'स्वच्छता बम'
23 अक्टूबर से शांतिपूर्ण धरना की शुरुआत
किसानों ने कहा कि अगर हमारी मांगें पूरी नहीं हुईं, तो हम 23 अक्टूबर से शांतिपूर्ण अर्धनग्न धरना प्रदर्शन शुरू करेंगे. किसानों की प्रमुख मांगें हैं कि केला और अन्य सभी फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) तय किया जाए और केला फसल बीमा तुरंत लागू किया जाए.
ये भी पढ़ें- पति-पत्नी ने की आत्महत्या, एक साथ फांसी के फंदे पर लटके; पुलिस ने बताई ये वजह