विज्ञापन

बुरहानपुर के केले और हल्दी को मिली वैश्विक पहचान, रूस में लगी प्रदर्शनी, MP की हो रही तारीफ

Burhanpur News: मध्य प्रदेश के 'एक जिला, एक उत्पाद' योजना के तहत बुरहानपुर जिले को उसके केला और हल्दी उत्पादों के लिए चुना गया.

बुरहानपुर के केले और हल्दी को मिली वैश्विक पहचान, रूस में लगी प्रदर्शनी, MP की हो रही तारीफ

Burhanpur Bananas and Turmeric: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकप्रिय कार्यक्रम 'एक जिला, एक उत्पाद' में बुरहानपुर के केला को शामिल किया गया था. इसके बाद बुरहानपुर में केला-हल्दी फेस्टिवल का आयोजन किया गया. अब इस आयोजन का सकारात्मक परिणाम देखने को मिला है. बुरहानपुर जिले में उत्पादित होने वाले केले और हल्दी ने अब अंतर्राष्ट्रीय पहचान बनाना शुरू कर दी है.

दरअसल, रूस के मास्को में 23 जनवरी से 09 फरवरी तक आयोजित 'नमस्ते भारत प्रदर्शनी' में जिले के उत्पादों ने विशेष पहचान बनाई है. यह आयोजन अंतर्राष्ट्रीय सहयोग संगठन और भारतीय रूसी मैत्री संगठन हारमनी के संयुक्त प्रयास से किया गया, जिसमें भारत अतिथि देश के रूप में शामिल हुआ है. 

Latest and Breaking News on NDTV

इस प्रदर्शनी का मकसद भारत और रूस के बीच सांस्कृतिक और आर्थिक संबंधों को मजबूत करना है. प्रदर्शनी में मध्य प्रदेश की समृद्ध संस्कृति और व्यापारिक अवसरों को प्रस्तुत करने के लिए एक विशेष मंच प्रदान किया गया है. 

अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शनी में बुरहानपुर जिले की सहभागिता

मध्य प्रदेश के 'एक जिला, एक उत्पाद' योजना के तहत बुरहानपुर जिले को उसके केला और हल्दी उत्पादों के लिए चुना गया. जिला प्रशासन की ओर से उद्यानिकी क्षेत्र के उपसंचालक राजू बडवाया ने इस आयोजन में सहभागिता की. उन्होंने मास्को में आयोजित प्रदर्शनी में बुरहानपुर के कृषि और उद्यानिकी उत्पादों का विस्तृत विवणर प्रस्तुत किया. 

प्रदर्शनी में खकनार फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी (एफपीओ) के संचालक उज्जवल चौधरी के व्दारा निर्मित हल्दी पाउडर, केला पाउडर और केला चिप्स जैसे उत्पादों को प्रदर्शित किया गया. यह पहल इन उत्पादों को अंतर्राष्ट्रीय बाजार में नई पहचान दिलाने और उनकी मांग बढाने के उद्देश्य से की गई.

अंतर्राष्ट्रीय व्यापारिक को मिलेगा बढ़ावा

प्रदर्शनी कार्यक्रम के दौरान रूस की निर्यातकर्ता आरती सोनी और अन्य व्यापारियों ने बुरहानपुर के उत्पादों में गहरी रूचि दिखायी. इस अवसर पर जिले के फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी और अंतर्राष्ट्रीय निर्यातकों के बीच एमओयू की संभावनाओं पर चर्चा हुई.

उपसंचालक उद्यानिकी राजू बडवाया ने बताया कि इस कदम से जिले के उत्पादों की मार्केंटिंग को बढ़ावा मिलेगा और स्थानीय किसानों के लिए नए व्यापारिक अवसर खुलेंगे.  

अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शनी से स्थानीय किसानों को मिलेगा लाभ

जिले के केले और हल्दी उत्पादों की इस अंतर्राष्ट्रीय पहचान से न केवल बुरहानपुर का नाम रोशन हुआ है, बल्कि इससे स्थानीय किसानों को भी बड़ा आर्थिक लाभ होगा. एक्सपोर्ट के माध्यम से उनके उत्पादों को नई मार्केट मिलेगी और उनकी आय में वृद्धि होगी. 

यह पहल बुरहानपुर जिले के एक जिला-एक उत्पाद योजना के अंतर्गत किसानों को आत्मनिर्भर बनाने और उनकी मेहनत को वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. 

ये भी पढ़े: Holi 2025: 14 या 15 मार्च... कब है होली? इस दिन जलेगी होलिका, यहां जानिए सही डेट और शुभ मुहूर्त

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close