विज्ञापन

इंदौर में गरजा बुलडोज़र, जानें क्यों नगर निगम ने पेंटहाउस को रौंदा ?

Indore : निगम ने नागरिकों से अपील की है कि अगर उन्हें कहीं भी अवैध निर्माण दिखाई दे.... तो इसकी शिकायत निगम की वेबसाइट या मोबाइल ऐप के ज़रिए कर सकते हैं. जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

इंदौर में गरजा बुलडोज़र, जानें क्यों नगर निगम ने पेंटहाउस को रौंदा ?
इंदौर में गरजा बुलडोज़र, जानें क्यों नगर निगम ने पेंटहाउस को रौंदा ?

Bulldozer Action in MP : इंदौर शहर में अवैध निर्माण के खिलाफ नगर निगम की सख्ती देखने को मिली. गुरुवार सुबह नगर निगम की टीम भारी मशीनों के साथ जोन-11 के धार कोठी इलाके में पहुंची. यहां एक बहुमंजिला इमारत में बिना अनुमति के बनाए गए पेंटहाउस और अन्य कमर्शियल निर्माण को गिरा दिया गया. इस कार्रवाई के लिए निगम ने पोकलेन और JCB मशीनों का इस्तेमाल किया. मौके पर पुलिस बल भी तैनात रहा ताकि कोई विरोध न हो. बताया गया कि जिस नक्शे को पहले मंजूरी दी गई थी... उससे बिल्कुल अलग तरीके से ये निर्माण किया गया था. इसी वजह से निगम ने ये कदम उठाया.

अवैध कब्ज़े के खिलाफ एक्शन

नगर निगम को इस अवैध निर्माण की शिकायत मिली थी. इसके बाद जांच की गई और फिर कार्रवाई की गई. निगम का कहना है कि शहर में जो भी अवैध निर्माण करेगा, उसके खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे. इंदौर में लंबे समय से सड़क किनारे और अन्य जगहों पर अवैध कब्जे और निर्माण की समस्या चल रही थी. अब निगम लगातार ऐसे मामलों में कार्रवाई कर रहा है. पहले भी कई जगहों पर बुलडोजर चलाया गया है और आगे भी यह अभियान जारी रहेगा.

ये भी पढ़ें : 

• छत्तीसगढ़ में गरजा बुलडोज़र ! रौंदी गई दुकानें, फुटपाथ पर बिलखते रहे दुकानदार

• JCB चलाने गए सरकारी अफसरों पर टूट पड़ी महिलाएं.... उल्टे पैर भागे अधिकारी !

निगम ने नागरिकों से अपील की है कि अगर उन्हें कहीं भी अवैध निर्माण दिखाई दे.... तो इसकी शिकायत निगम की वेबसाइट या मोबाइल ऐप के ज़रिए कर सकते हैं. जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें : 

• छत्तीसगढ़ में गरजा बुलडोज़र, सुंदर बनेगा शहर ! JCB से रौंदी गई अवैध दुकानें

• MP के इस जिले में होगा बुलडोजर एक्शन ! कुल 144 मकानों पर चलेगी JCB

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close