विज्ञापन

Budhni Bypoll 2024: पटेल के नामांकन में कांग्रेस ने दिखाई ताकत, अब इन 40 स्टार प्रचारकों पर पार्टी को भरोसा

Budhni Bypoll 2024: मध्य प्रदेश की दो विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने कमर कस ली है. बुधनी से कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमार पटेल (Rajkumar Patel) ने गुरुवार को अपना नामांकन भी दाखिल कर दिया. वहीं पार्टी ने बुधनी और विजयपपुर उपचुनाव के लिए अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट भी जारी कर दी. 

Budhni Bypoll 2024: पटेल के नामांकन में कांग्रेस ने दिखाई ताकत, अब इन 40 स्टार प्रचारकों पर पार्टी को भरोसा

Budhni Bypoll 2024: मध्य प्रदेश की दो विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने कमर कस ली है. बुधनी से कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमार पटेल (Rajkumar Patel) ने गुरुवार को अपना नामांकन भी दाखिल कर दिया. वहीं पार्टी ने बुधनी और विजयपपुर उपचुनाव के लिए अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट भी जारी कर दी. 

कांग्रेस उम्मीदवार पटेल ने सीहोर जिले के बुधनी विधानसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल किया. इस दौरान पीसीसी चीफ जीतू पटवारी, विवेक तनख़ा, कांति लाल भूरिया, सज्जन सिंह वर्मा, आरिफ मसूद, तौफीक अकील सहित कई वर्तमान विधायक एवं पूर्व विधायक पहुंचे. इन नेताओं ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा और राजकुमार पटेल को विजयी बनाने के लिए आह्वान किया. 

नहीं दिखे दिग्विजय और कमलनाथ

नामांकन रैली में दिग्विजय सिंह, कमलनाथ, अरुण यादव सहित कई वरिष्ठ नेता उपस्थित नहीं रहे. जिस तरह मौजूदा चुनाव में बीजेपी में गुटबाजी नजर आ रही है, यह कांग्रेस के लिए एकजुटता दिखाने का अच्छा मौका हो सकता था, लेकिन इन नेताओं के मौजूद नहीं होने से कांग्रेस भी कोई खास प्रभाव नहीं छोड़ पाई.  

ये है स्टार प्रचारकों की सूची

दो सीटों पर उपचुनाव के लिए 40 स्टार प्रचारक बनाये गए हैं. पीसीसी चीफ जीतू पटवारी, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत, सचिन पायलट, प्रदेश प्रभारी जितेंद्र सिंह, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल हैं. वहीं उप नेता प्रतिपक्ष हेमन्त कटारे, विधायक आरिफ मसूद, पूर्व विधायक सज्जन सिंह वर्मा, विधायक विक्रांत भूरिया भी स्टार प्रचारक बनाये गए हैं. जबकि नकुल नाथ का नाम स्टार प्रचारकों की सूची में नहीं है.  

ये भी पढ़ें- Sugam App: प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन हुआ आसान, सुगम ऐप से घर बैठे ऐसे करें रजिस्ट्री, जानें पूरा प्रोसेस

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Previous Article
MP News: जवारे विसर्जन कार्यक्रम में डांस कर रहा था यह अधेड़ शख्स,  अचानक हार्ट अटैक से हो गई मौत
Budhni Bypoll 2024: पटेल के नामांकन में कांग्रेस ने दिखाई ताकत, अब इन 40 स्टार प्रचारकों पर पार्टी को भरोसा
sidhique murder case Satna Police arrested three accused claimed to kill baba Siddiqui in mumbai
Next Article
बाबा सिद्दीकी के बाद अब इस सांसद को मारने की थी प्लानिंग, धमकी देते ही पुलिस ने दबोचा
Close