Suggestions for Budget 2025-2026: मध्य प्रदेश में वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिये बजट (Budget 2025) तैयारी के संबंध में 'बजट पर संवाद' 23 जनवरी 2025 को आरसीव्हीपी नरोन्हा प्रशासन एवं प्रबंधकीय अकादमी भोपाल (Bhopal) में सुबह 10:30 बजे से होगा. बजट पर संवाद में उप मुख्यमंत्री (Deputy CM) एवं वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा (Finance Minister Jagdish Devda) विभिन्न क्षेत्रों के विषय विशेषज्ञों के साथ चर्चा कर आगामी बजट को अधिकाधिक जनोपयोगी और प्रभावशाली बनाए जाने के लिए बहुमूल्य सुझाव प्राप्त करेंगे.
वित्त विभाग बजट की तैयारी में
मध्य प्रदेश सरकार का कहना है कि वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने एवं भारत की अर्थव्यवस्था को 5 ट्रिलियन इकोनॉमी बनाए जाने के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संकल्प को पूर्ण करने में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में संकल्पित है. इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए और आम जनता से जुड़ी हुई विभिन्न सुविधाओं को प्रदान करने के लिए उप मुख्यमंत्री देवड़ा के निर्देशन में वित्त विभाग बजट की तैयारी कर रहा है। इसमें विभिन्न क्षेत्रों जैसे बैंकिंग, ग्रामीण- विकास, जनजाति, आर्थिक एवं वाणिज्यिक, जेंडर बजट, पर्यावरण के विशेषज्ञों से सुझाव प्राप्त करने के लिये बजट पर संवाद किया जा रहा है.
लगातार चाैथे साल 'बजट पर संवाद'
राज्य सरकार द्वारा किसान, युवा, महिला वर्ग पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. यह लगातार चौथा वर्ष है जब 'बजट पर संवाद' आयोजित किया जा रहा है. 'बजट पर संवाद' कार्यक्रम में बैंकिंग, अर्थशास्त्र, वित्त आयोग, उद्योग क्षेत्र के विशेषज्ञों के साथ-साथ विभिन्न क्षेत्रों जैसे कृषि, उद्यान, चिकित्सा, चार्टर्ड एकाउंटेंसी, फिल्म, में सफलता पूर्वक कार्य कर रहे हितधारकों को भी सुझाव देने के लिये आमंत्रित किया जा रहा है.
आप ऐसे दे सकते हैं सुझाव
आम जनता से समाचार पत्रों, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (https://mp.mygov.in/group-issue/mpbudget/), दूरभाष (0755-2700800), ई-मेल (budget.mp@mp.gov.in) व पत्राचार के माध्यम से उनके सुझाव प्राप्त किए जा रहे हैं. इससे विकास की राह पर निरंतर आगे बढ़ रहे मध्यप्रदेश के आगामी बजट में अपने सुझावों के माध्यम से सहभागिता निभाकर प्रदेश की प्रगति और समृद्धि में आम जनता भी अपना योगदान दे सकेगी. अभी तक हजारों की संख्या में सुझाव प्राप्त हो चुके हैं.
यह भी पढ़ें : Union Budget 2025 से पहले Sanjay Pugalia की Arvind Panagariya और NK Singh से खास बातचीत
यह भी पढ़ें : बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के 10 साल, 8 मार्च तक होंगे कार्यक्रम, इस योजना के बारे में जानिए सबकुछ
यह भी पढ़ें : PM Awas Yojana: सर्वे शुरू, ग्रामीण परिवार इस तरीख तक कर सकते हैं आवेदन, आवास प्लस 2.0 App का उठाएं लाभ