Morena Road Accident: मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में सोमवार को हुए एक सड़क दुर्घटना में एक स्थानीय बसपा नेता की दर्दनाक मौत हो गई. मृतक बसपा नेता बाइक से रोड क्रॉस कर रहे थे, तभी दूसरी ओर से आई तेज रफ्तार लग्जरी कार से उनकी जोरदार भिडंत हो गई और गंभीर रूप से घायल बसपा नेता की मौके पर मौत हो गई.
मुरैना के अंबाह थाना क्षेत्र में बसपा नेता डॉ रामबरन सखवार को एक तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी. कार चालक मौके से फरार हो गया. रामबरन सखवार को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.#MadhyaPradesh | #rambaransakhawar | #Accident pic.twitter.com/1vnSG7z10W
— NDTV MP Chhattisgarh (@NDTVMPCG) December 10, 2024
रोड क्रॉस करते समय कार चालक ने मारी टक्कर
हादसा जिले के अंबाह थाना क्षेत्र के पोरसा बाईपास के पास हुआ. बसपा नेता डॉ रामबरन सखवार अंबाह के गुरुद्वारा मोहल्ले से मिश्रा नगर की ओर जा रहे थे. तेज रफ्तार अनियंत्रित कार ने बाइक पर सवार को टक्कर तब मारी जब वो रोड क्रॉस कर रहे थे. टक्कर के बाद मौका देखकर लग्जरी कार चालक मौके से फरार हो गया.
लग्जरी कार ड्राइवर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया
सीसीटीवी कैमरे में बाइक और कार के बीच हुई टक्कर का पूरा वीडियो कैद है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची अंबाह पुलिस ने गंभीर रूप से घायल बसपा नेता को अंबाह चिकित्सालय पहुंचाया, जहां जांच-पड़ताल के बाद चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. कार चालक को पुलिस हिरासत में लेने में सफल रही है.