
ग्वालियर के महाराजपुरा इलाके से एक डेंटिस्ट की करतूत का खुलासा हुआ है. आरोप है कि इलाके के एक डॉक्टर ने दुष्कर्म की वारदात को तब अंजाम दिया जब एक महिला डॉक्टर के पास अपना इलाज कराने आई थी. डॉक्टर ने महिला को पहले नशीली दवा खिलाई और इसके बाद उसे बेहोश कर दिया और उसके साथ दुष्कर्म किया. महिला की शिकायत पर महाराजपुरा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. आरोपी डॉक्टर फरार बताया जा रहा है और पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
दांत का इलाज कराने गई थी महिला
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, आदित्यपुरम में डॉ. प्रतीक नायक का एक क्लीनिक है. पेशे से वह दांतों के डॉक्टर हैं. यूपी की रहने वाली एक महिला कुछ दिन पहले ही ग्वालियर आई थी. वह यहां नौकरी के सिलसिले में रह रही थी. कुछ दिनों पहले उसके दांत में दर्द उठा तो वह डॉक्टर के पास पहुंची. महिला ने डीडी नगर इलाके में एक डेंटिस्ट पर उसका दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है.
पुलिस कर रही मामले की जांच
पीड़ित महिला ने बताया कि वह करीब दो महीने से डेंटिस्ट से परामर्श ले रही थी जिसके बाद 3 तारीख को उसके दांत में तेज दर्द उठा. दर्द तेज होने पर जब वह डॉक्टर के पास गई तो उसने मौका पाकर महिला को कुछ नशीला पदार्थ खिला दिया. इसके बाद महिला को बेहोश कर उसने दुष्कर्म को अंजाम दिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.
ये भी पढे़ं-आगर मालवा : बेटी से छेड़छाड़ करने पर पिता ने की दो युवकों की हत्या