विज्ञापन

कॉलेज में साथ बैठे थे भाई-बहन, बजरंग दल ने गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड समझकर कूट दिया, थाने पहुंची शिकायत

Brother and Sister Beaten Up: वैलेंटाइन डे के दिन यूनिवर्सिटी के अंदर घुसे बजरंग दल के 20- 25 नेता कॉमर्स क्लासरूम के बाहर बैठे एक छात्र और छात्रा को लाठी-डंडों से पीट दिया. पीड़ितों ने सिविल लाइन थाने में मारपीट का केस दर्ज कराया है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ जांच कर कार्रवाई शुरू कर दी है. 

कॉलेज में साथ बैठे थे भाई-बहन, बजरंग दल ने गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड समझकर कूट दिया, थाने पहुंची शिकायत
Bajrang dal activist beaten up brother and sister

Valentine Day: छतरपुर जिले में शुक्रवार को वैलेंटाइन डे के मौके पर महाराजा छत्रसाल यूनिवर्सिटी में घुस आए बजरंग दल के नेताओं ने एक साथ बैठे भाई-बहन को गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेड समझकर लाठी-डंडों से पीट दिया. पीड़ित भाई ने बजरंग दल नेताओं के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करवा दी है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. 

Eve Teaser Teacher: अकेले में बुलाकर गुलाब का फूल देता है' छात्रा ने कॉलेज शिक्षक पर लगाया गंभीर आरोप

वैलेंटाइन डे के दिन यूनिवर्सिटी के अंदर घुसे बजरंग दल के 20- 25 नेता कॉमर्स क्लासरूम के बाहर बैठे एक छात्र और छात्रा को लाठी-डंडों से पीट दिया. पीड़ितों ने सिविल लाइन थाने में मारपीट का केस दर्ज कराया है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ जांच कर कार्रवाई शुरू कर दी है. 

आव न देखा न ताव, भाई-बहन को लाठियों से पीटना शुरू कर दिया

जानकारी के अनुसार शुक्रवार दोपहर 2:00 बजे बजरंग दल के करीब 25 नेता यूनिवर्सिटी के कॉमर्स विभाग के बाहर बैठे भाई-बहन को आव न देखा न ताव बस लाठी और लोहे की रॉड से मारना-पीटना शुरू कर दिया. घटना के बाद छात्र और छात्रा ने सिविल लाइन थाने में शिकायत लेकर पहुंच गए, पुलिस अब आरोपियों की तलाश कर रही है.

टीचर्स के सामने बजरंग दल के नेता भाई-बहन को लाठियो से पीटा

बीकॉम सेकेंड ईयर एक स्टूडेंट छात्र रामनरेश पिता राजबहादुर यादव ने बताया कि उसका 12 से 1:00 बजे तक पेपर था उसके बाद 1:00 बजे से 2 बजे तक सेकंड शिफ्ट में पेपर देने के लिए दोनों भाई-बहन क्लासरूम के साथ बाहर बैठे थे, तभी वहां पहुंचे बजरंग दल के 25 से अधिक नेताओं ने टीचर्स के सामने उन्हें पीटकर चले गए.

Viral Video: ओवरलोडेड ऑटो रिक्शा से एक-एक कर 18 यात्री निकले बाहर, ट्रैफिक पुलिस ने पकड़ लिया सिर

सिविल लाइन थाना प्रभारी वाल्मिकी चौबे ने बताया कि कुछ लोगों ने महाराजा छत्रसाल कॉलेज में पढ़ने वाले भाई-बहन के साथ मारपीट की है, छात्रा से मिली शिकायती के आधार पर कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने कहा कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा. 

बजरंग दल ने भाई-बहन के साथ मारपीट करने वाले को फर्जी बजाया

हालांकि बजरंग दल जिला सह सयोंजक अभिलाषा मिश्रा ने बताया कि इस मामले में हमें भी जानकारी मिली है और हमने संगठन में बात की है. सफाई देते हुए अभिलाषा मिश्रा ने कहा कि हमें बदनाम करने की कोशिश की जा रही है. उनके मुताबिक कॉलेज में भाई-बहन के साथ मारपीट करने वाले फर्जी हैं. उन्होंने कहा, हम भी उन्हें ढूंढ रहे हैं.

ये भी पढ़ें-Bhopal Tragedy Waste: 'डंपर में लदा है भोपाल गैस त्रासदी का कचड़ा?' दहशत में आए ग्रामीण, और फिर...

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close